लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल और IAS गौरव कुमार के बीच हो गई गर्मागर्म बहस! मीटिंग के अंदर का ये सीन आपको चौंका देगा

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में मेयर सुषमा खर्कवाल और IAS नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच तकरार हो गई. दोनों के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. यह पूरा टकराव मेयर और नगर आयुक्त के अधिकारों की लड़ाई को लेकर बताया जा रहा है. मालूम हो कि मेयर सुषमा खर्कवाल IAS गौरव कुमार की कार्यशैली से खुश नहीं हैं. मेयर सुषमा खर्कवाल, IAS गौरव कुमार पर लापरवाही, भ्रष्टाचार और काम न करने के गंभीर आरोप लगा चुकी हैं.
24 अक्टूबर की है ये घटना
24 अक्टूबर को हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच तीखे सवालों की बौछार हुई थी. अपनी ही सरकार के अधिकारी के कामकाज से नाखुश दिख रहीं मेयर ने भरे सदन में नगर आयुक्त पर जमकर नाराजगी जाहिर की. विवाद इतना बढ़ा कि सभासदों और मेयर के बीच भी तीखी झड़प देखने को मिली. अधिकारों और निर्णय लेने की प्रक्रिया को लेकर हुई इस बहस के चलते मेयर ने कार्यकारिणी की बैठक को बीच में ही भंग कर दिया था.
मेयर ने लगाए ये गंभीर आरोप
मेयर सुषमा खर्कवाल के गुस्से के पीछे कई मुद्दे बताए जा रहे हैं. मेयर ने आरोप लगाया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा मृतक आश्रित को अभी तक नौकरी नहीं दी गई है. इसके अलावा उन्होंने शहर की कई सड़कों पर अधूरे पड़े पैच वर्क का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इस पर भी कोई सुधार नहीं किया जा रहा है. इन्हीं वजहों से मेयर ने अधिकारी के कामकाज पर सवाल उठाए. अब इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला और गरमा गया है.
No comments