अचानक चर्चा में आईं पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह की बेटी शालिनी की क्या है पूरी कहानी? यहां A टू Z डिटेल्स जानिए

अक्सर अपने बयानों और राजनीतिक दांव-पेंच के लिए सुर्खियों में रहने वाले पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का परिवार इस बार एक बिल्कुल अलग वजह से चर्चा में है. इस बार सुर्खियां उनकी बेटी शालिनी सिंह बटोर रही हैं. दरअसल, शालिनी ने सियासत से दूर नोएडा में एक कवि सम्मेलन के मंच पर पहली बार कदम रखा और अपने शायराना अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस मौके पर शालिनी ने अपने पिता और भाइयों को समर्पित करते हुए कविताएं प्रस्तुत कीं. कवी सम्मलेन में भाग लेने की चलते बृजभूषण सिंह की इकलौती बेटी शालिनी सिंह चर्चा के केंद्र में हैं. आइए आपको उनकी पूरी कहानी बताते हैं.
यहां दीखिए शालिनी का वीडियो
कौन हैं शालिनी सिंह?
शिक्षाविद शालिनी सिंह तपिंदु एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्ष हैं. साथ ही वह इंद्रापुरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के साथ जुड़ी हुई हैं. उनके नेतृत्व में गाजियाबाद-एनसीआर, पटना और अयोध्या में छह स्कूल और तीन कॉलेज संचालित हो रहे हैं. फिटनेस प्रेमी शालिनी सिंह एक कुशल शूटर (निशानेबाज) भी हैं.
शालिनी सिंह ने कहां से की है पढ़ाई?
शालिनी सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने डीयू से ही कानून की डिग्री हासिल की. दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉ फैकल्टी की अध्यक्ष बनने वाली शालिनी सिंह पहली महिला थीं. मौजूदा वक्त में अपने पति विशाल सिंह के साथ नोएडा में रहती हैं. विशाल सिंह भाजपा से जुड़े हुए हैं.
आपको बता दें कि शालिनी सिंह के पिता बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज के पूर्व सांसद हैं. जबकि उनके भाई प्रतीक सिंह गोंडा से विधायक और दूसरे भाई करण सिंह कैसरगंज से सांसद हैं.
No comments