Recent Posts

Breaking News

2013 में कानपुर की युवती को मिला था औरैया का हनी, प्यार हुआ-बने संबंध तो पता चली उसके रहीस होने की सच्चाई, अब हुआ कांड

Auraiya, Auraiya News, Auraiya police, Auraiya viral news, Auraiya crime news, kanpur, kanpur news, up crime, up crime news, औरैया, औरैया न्यूज, औरैया पुलिस, औरैया क्राइम, यूपी न्यूज

UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया के रहने वाले रहीस साल 2013 में बीटेक करने कानपुर आया था. यहां उसकी मुलाकात एक युवती से हुई और फिर दोनों में दोस्ती हो गई. इस दौरान रहीस ने अपना नाम हनी बताया. ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. कुछ साल बाद एक दिन युवती को पता चला कि जिसे वह हनी समझ रही है, उसका असली नाम रहीस है और वह मुस्लिम है. महिला ने विरोध किया. मगर रहीस ने शादी का वादा करके फिर से युवती का भरोसा जीत लिया. 

आज ये युवती जिला अस्पताल में भर्ती है और अपना इलाज करवा रही है. दरअसल युवती ने पुलिस में रहीस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. युवती ने रहीस पर जो आरोप लगाए हैं, उसे सुन पुलिस भी चौंक गई है.

जानिए फिर रहीस ने युवती संग क्या-क्या किया?

मिली जानकारी के मुताबिक, जब युवती को रहीस की सच्चाई पता चली तो वह माफी मांगने लगा और उसके सामने मिन्नतें करने लगा. फिर उसने युवती से शादी का वादा कर लिया. इस दौरान रहीस और युवती के बीच कई बार संबंध भी बन गए. आखिरी बार रहीस ने युवती को लखनऊ बुलाया और उसके साथ संबंध बनाए.

फिर रहीस ने 3 नवंबर के दिन युवती को औरैया के फफूंद बुलाया और उसे अपने घर ले गया. यहां युवती उसके पिता और बहन से भी मिली. युवती से कहा गया कि अब शादी होगी. मगर तभी पूरा का पूरा मामला बदल गया.

रहीस ने कर लिया निकाह और फिर किया ब्लैक मेल

बताया जा रहा है कि 6 नवंबर के दिन युवती को पता चला कि रहीस ने किसी दूसरी युवती के साथ निकाह कर लिया है. जब युवती ने इसका विरोध किया तो रहीस ने कहा कि उसके पास उसकी अश्लील वीडियो-फोटो हैं, जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. 
बता दें कि ये सुनने के बाद युवती सकते में आ गई. वह 8 नवंबर के दिन फफूंद थाने पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. अब पुलिस ने आरोपी रहीस के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

बता दें कि इस दौरान युवती को अचानक चक्कर भी आ गए और उसकी तबीयत खराब हो गई. ऐसे में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी आलोक मिश्रा ने बताया, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी गिरफ्त में हैं. कार्रवाई की जा रही है.

No comments