Recent Posts

Breaking News

बांदा की रागिनी 2 साल पहले हुई गायब, पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस भी करा दिया, अब यहां जिंदा मिली

Ragini Banda case

Ragini Banda case

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो साल पहले लापता हुई एक विवाहिता औरत को पुलिस ने जिंदा और सकुशल महाराष्ट्र से बरामद किया है. इससे पहले महिला के पिता ने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर उसे दहेज के लिए मारकर कहीं फेंक देने का आरोप लगाते हुए दहेज हत्या (धारा 304B) का गंभीर मुकदमा दर्ज कराया था. अब बांदा पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले का ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. 

क्या था पूरा मामला?

मरका थाना क्षेत्र के कुम्हेणा गांव के रहने वाले बिन्दा प्रसाद ने न्यायालय में अपील दायर की थी. पिता बिन्दा प्रसाद ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनकी बेटी रागिनी को उसके ससुराल वाले 5 लाख रुपये नकद और सोने की चेन के लिए प्रताड़ित करते थे. उनका आरोप था कि ससुराल वालों ने लगभग दो वर्ष पहले उसकी हत्या कर बॉडी कहीं फेंक दी है. 

 

कोर्ट के आदेश पर 2 सितंबर 2025 को थाना मरका पर दहेज हत्या (धारा 498A/304B भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. बांदा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. डीएसपी सौरभ सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने कथित 'मृतका' रागिनी को महाराष्ट्र से सकुशल बरामद कर लिया.

पुलिस पूछताछ में रागिनी ने बताया कि उसकी शादी 23 फरवरी 2023 को अखिलेश कुमार से हुई थी. वह अक्टूबर 2023 में ही अपने ससुराल से महाराष्ट्र चली गई थी और तब से वहीं रह रही थी. अब पुलिस रागिनी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह अक्टूबर 2023 में महाराष्ट्र क्यों चली गई थी और उसने इतने समय तक अपने परिवार या पति से कोई संपर्क क्यों नहीं रखा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद महिला से पूछताछ के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी.
 

No comments