हेयर' कटिंग करने वाले 5वीं पास अरमान ने फंसा ली दिल्ली की BA पास हिंदू लड़की, इसकी पूरी कहानी पता चली.

UP News: रामपुर के स्वार का रहने वाला अरमान कुछ महीने पहले ही दिल्ली आया था. उसने दिल्ली में हेयर कटिंग का काम शुरू किया था. अब अरमान एक युवती के साथ फिरोजाबाद में ट्रेन के अंदर पकड़ा गया. इसके बाद अरमान की जो कहानी सामने आई, अब वह सभी को हैरान कर रही है.
अरमान की पूरी कहानी
दरअसल दिल्ली में हेयर कटिंग के दौरान अरमान की दोस्ती दिल्ली की ही BA पास हिंदू लड़की से हो गई. दोनों में दोस्ती हो गई. अरमान ने युवती को अपने प्यार में फंसा लिया.
आरोप है कि अरमान ने युवती को बहलाया और अपने साथ भगा ले गया. इसके बाद अरमान युवती को लेकर प्रयागराज के लिए निकल गया. इसी बीच युवती के परिजनों ने बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी और दिल्ली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली.
ऐसे पकड़े गए दोनों
अरमान और युवती पूर्वा एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए निकले. मगर दोनों के पास टिकट नहीं था. इसी बीच फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच के दौरान दोनों पकड़ गए. फिर सामने आया कि युवक अरमान मुस्लिम समाज से है तो युवती हिंदू समाज से है. दोनों के पास टिकट भी नहीं था.
मौके पर जीआरपी को बुलाया लिया गया. जीआरपी ने दोनों को ट्रेन से उतार लिया और दोनों से पूछताछ करने लगी. इसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.
दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन
जीआरपी ने मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. दिल्ली पुलिस युवती को खोज रही थी. ऐसे में दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवती को उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया और आरोपी अरमान को गिरफ्तार करके, अपने साथ ले गई.
No comments