Recent Posts

Breaking News

7500 रुपए से भी कम कीमत में लांच हुआ 128 GB स्टोरेज वाला नया स्मार्टफोन

नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी ब्रांड आइटेल ने अपने लोकप्रिय A90 लिमिटेड एडिशन का नया 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट पेश किया है। कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन भारतीय उपभोक्ताओं के लिए “पावर और प्राइस” का आदर्श संतुलन प्रस्तुत करता है। itel A90 लिमिटेड एडिशन को धूल, पानी और गिरने से सुरक्षित बताते हुए पेश किया गया है। डिवाइस को IPS54 रेटिंग प्राप्त है।

A90 लिमिटेड एडिशन की कीमत 7,299 रुपए रखी गए है। यह रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, आइटेल इस मॉडल पर 100 दिन के भीतर निःशुल्क स्क्रीन बदलने की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। इसमें 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसका रैम 12जीबी (4जीबी 8जीबी) है। इसमें 6.6 इंच का 90 हर्ट्ज वाला एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो डीटीएस साउंड टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें 13MP का रियर कैमरा है।

No comments