Recent Posts

Breaking News

मामा के लड़के ने 8 साल तक बनाए संबंध और किसी दूसरी से करने लगा निकाह फिर तो इस लड़की ने गदर ही काट दिया

Amroha, Amroha news, Amroha crime news, Amroha crime, Amroha viral news, up news, up viral news, up crime, अमरोहा, अमरोहा न्यूज, अमरोहा क्राइम, अमरोहा क्राइम न्यूज, यूपी न्यूज

UP News

युवती ने दूल्हे पर आरोप लगाया कि दूल्हा बने युवक ने उसे धोखा दिया है. वह पिछले 8 सालों से उसके साथ प्रेम संबंध में हैं और निकाह का झांसा देकर उसके साथ संबंध भी बना रहा है. युवती के इस दावे से हड़कंप मच गया. दुल्हन के परिजन भी चौंक गए और वह भी भड़क गए. इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और वह दूल्हे को लेकर अपने साथ चली गई. पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक उसके मामा का लड़का है.

8 सालों से बना रहा था संबंध

ये पूरा मामला सैद नगली थाना इलाके के ढक्का गांव से सामने आया है. यहां हापुड़ जिले के मूंदाफरा गांव से बारात लेकर एक युवक पहुंचा. मगर निकाह के दौरान ही वहां युवती आ गई. युवती ने कहा कि दूल्हा उसके मामा का लड़का है और इसने निकाह का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए हैं. युवती ने निकाह मंडप पर रोते हुए कहा कि पिछले 8 सालों से युवक उसके साथ संबंध में हैं और निकाह का भरोसा देकर उसके साथ संबंध भी बना रहा है.

युवती ने निकाह मंडप में रोते हुए कहा, मेरी इज़्ज़त का क्या होगा? तूने मुझसे जो वादे किए थे उसका क्या? आज उसे छोड़कर किसी दूसरी युवती के साथ कैसे निकाह कर सकता है. युवती की ये बात सुन दुल्हन पक्ष भी चौंक गया और वह भी दूल्हे पर भड़क गया.

बता दें कि इस दौरान रिश्तेदारों और बारातियों ने युवती को समझाने की कोशिश की. दूल्हा भी बीच में आया. मगर युवती नहीं मानी और उसने पुलिस को बुला लिया. बता दें कि पुलिस ने निकाह मंडप से ही दूल्हा को उठा लिया और अपने साथ ले गई. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. युवती का कहना है कि वह युवक के खिलाफ पहले भी केस दर्ज करवा चुकी है. उसने उसे धोखा दिया है. उसे उससे निकाह करना ही पड़ेगा.

No comments