Recent Posts

Breaking News

मेरी लैला को बुलवा दो... झांसी रेलवे स्टेशन पर खून से लथपथ मिला ये युवक कौन, बार-बार कह रहा था एक ही बात.

 

Jhansi News

Jhansi News

Jhansi News: झांसी जिले का मोंठ रेलवे स्टेशन. यहां शुक्रवार देर रात एक युवक खून से लथपथ मिला. युवक को इस अवस्थ में देख वहां हंगामा मच गया. जब लोग युवक के पास पहुंचे तब वह एक बात बार-बार बोल रहा था. वह कह रहा था, 'मेरी लैला को बुलवा दो, वह मेरी पत्नी है, उसके बिना मैं नहीं जी पाऊंगा." लोगों ने युवक की बात सुन और उसकी हालत देख तुरंत इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों और पुलिस को दी. 

सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक एएन तिवारी और मोंठ थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे. घायल युवक ने अपना नाम विष्णु उर्फ मजनू निवासी औरेया बताया. वह लगातार अपनी पत्नी लैला का नाम लेकर बड़बड़ा रहा था और कह रहा था कि कोई युवक उसकी पत्नी को अपने साथ लेकर चला गया है. विष्णु का कहना था कि उसी युवक से झगड़े में उसकी गर्दन पर चाकू मारा गया. 

स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और उसे पहले भी आरपीएफ ने स्टेशन से बाहर किया था. इसके बावजूद वह दोबारा वहां आ गया. जब दोबारा देखा गया तो वह घायल हालत में पड़ा था. उसके गले से खून बह रहा था. विष्णु का दावा है कि वह औरेया का रहने वाला है और उसकी लैला भोपाल की रहने वाली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल युवक का झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. 

No comments