Recent Posts

Breaking News

पहले दोनों ने पी शराब और'.. कानपुर के वाहिद ने बताया उसने लिव-इन पार्टनर भारती गौतम की क्यों ली जान

 

तस्वीर में वाहिद और भारती गौतम

तस्वीर में वाहिद और भारती गौतम

Kanpur Crime News: बीते दिनों कानपुर में उस वक्त हड़कंप मचा जब उस महिला का शव एक घर में पड़ा मिला जो अपने लिव-इन पार्टनर संग रह रही थी. घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. इस मामले में अब ताजा अपडेट सामने आया है. रायपुरवा इलाके में महिला भारती गौतम की हत्या के मामले में उसके प्रेमी रोहित उर्फ वाहिद ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में उसने कबूल किया कि महिला के कई पुरुषों से नजदीकियां थीं और वह अक्सर उनके साथ शराब व नशे का सेवन करती थी. इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. 

वारदात वाली रात क्या हुआ?

आरोपी ने बताया कि वारदात वाली रात दोनों ने घर में शराब पी और खाना खाया. इसी दौरान झगड़ा बढ़ गया और उसने गुस्से में महिला का गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वह वहां से भाग गया था. इसके बाद शनिवार को रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा इलाके में चार दिन से बंद एक घर से भारती गौतम का शव बेड के नीचे से मिला. मृतका के परिजनों ने बताया कि वह लगभग आठ साल से नौबस्ता के राजीव विहार निवासी वाहिद के साथ रह रही थी. मां की मौत के बाद वह पूरी तरह उसी के साथ रहने लगी थी. 

इलाके में बदबू और खून दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने पार्षद विकास साहू को सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस शुरू से ही वाहिद की तलाश में थी. रविवार देर शाम वह खुद थाने आ गया, हालांकि पुलिस ने आधिकारिक रूप से उसकी गिरफ्तारी अफीम कोठी चौराहे के पास दिखाई.

धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव

पुलिस पूछताछ में वाहिद ने बताया कि महिला उसे रोहित नाम से बुलाती थी. उसने यह भी बताया कि महिला के कई दोस्त अक्सर घर आते थे और वह उनके साथ शराब और नशे का सेवन करती थी. उसने महिला से धर्म परिवर्तन कर शादी करने की बात कही थी, लेकिन महिला इसके लिए तैयार नहीं थी. आरोप है कि इसी विवाद के बाद उसने उसकी जान ले ली. 

दोनों के निजी संबंधों से उपजा विवाद

डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी के भी कई लोगों से निजी संबंध थे. इन्हीं कारणों से दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. पुलिस ने सरेंडर करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

No comments