Recent Posts

Breaking News

जेल में बंद सपा नेता रिजवान का दामाद रमीज कैसे आया तेजस्वी के करीब और बना लालू परिवार में कलह की वजह?.

 

Bihar Election, Lalu Family Feud, Rameez Nemat, Rohini Acharya, Tejashwi Yadav, Rizwan Zaheer, Sanjay Yadav, RJD Bihar Election Defeat, Rameez Nemat Murder Charges, Firoz Pappu Killing

UP News

बता दें कि रोहिणी आचार्य ने जिस रमीज नेमत का नाम लिया है, उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और कौशांबी में हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा समेत कई गंभीर धाराओं में 11 केस दर्ज हैं. सिर्फ ये ही नहीं बल्कि रमीज तुलसीपुर के पूर्व अध्यक्ष फिरोज पप्पू की हत्या का भी आरोप है. बता दें कि इस हत्याकांड में रमीज के ससुर और पूर्व सांसद रिजवान जहीर भी जेल में बंद हैं. रमीज पर ये भी आरोप है कि इसने अपने बिजनेस पार्टनर और क्राइम पार्टनर की भी हत्या की थी. फिलहाल ये जमानत पर बाहर है. बता दें कि इस रमीज को तेजस्वी का राइट हैंड बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि तेजस्वी के हर फैसले में रमीज का असर रहता है.

रमीज कैसे आया तेजस्वी के करीब?

रमीज के ससुर का नाम रिजवान जहीर है. रिजवान जहीर पूर्व सपा सांसद हैं और फिलहाल जेल में बंद हैं. रमीज की पत्नी के खिलाफ भी हत्या का आरोप है और रमीज अपनी पत्नी के साथ जेल भी जा चुका है. सवाल ये है कि आखिर रमीज तेजस्वी यादव के इतना करीब कैसे आ गया और अब लालू परिवार में कलह का कारण कैसे बन गया?

रमीज नेमत को लेकर जब हमारे सहयोगी आज तक ने पड़ताल की तो सामने आया कि रमीज नेमत पूर्व सांसद रिजवान जहीर के चचेरे भाई नियामतुल्लाह का बेटा है. नियामतुल्लाह दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे. वहां रजीम की मुलाकात क्रिकेट खेलते हुए लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी से हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई और रमीज तेजस्वी यादव के करीब आता चला गया. इस दौरान पूर्व सांसद रिजवान ने अपने चचेरे भाई के लड़के रमीज के साथ अपनी बेटी का निकाह भी कर दिया था.

2022 में पत्नी संग जेल जा चुका है रमीज

4 जनवरी साल 2022 के दिन बलरामपुर की तुलसीपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे फिरोज पप्पू की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि हत्या के लिए 2 भाड़े के हत्यारे बुलाए गए थे. जांच की गई तो पता चला कि हत्याकांड में बलरामपुर से पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा और जेबा का पति रमीज का भी हाथ है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके, जेल भी भेज दिया था. इसी के साथ रमीज के खिलाफ कौशांबी में शकील अहमद की हत्या के मामले में केस दर्ज है. रमीज पर उसके बिजनेस पार्टनस शकील की भी हत्या का आरोप है, जिसका केस खुद शकील की पत्नी रुबीना लड़ रही है. बता दें कि रमीज जमानत पर जेल से बाहर है. जेल से बाहर आने के बाद वह बिहार चल गया था. इसके खिलाफ एनएसए भी लग चुका है.

रमीज से पीड़ित रहे अफरोज अहमद का कहना है कि रमीज जेल से छूटने के बाद सीधे बिहार चला गया और वहां तेजस्वी की शरण में जाकर उसका रणनीतिकार बन गया. बता दें कि आज इसी रमीज की वजह से लालू परिवार में कलह हो गई है और रोहिणी आचार्य ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

No comments