मुख्तार के बेटे उमर के रिसेप्शन में ओवैसी के सामने खाने के लिए ये क्या क्या रखा गया? देखिए आप भी

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने अपने जीवन की दूसरी पारी शुरू कर दी है. उमर अंसारी ने फातिमा संग निकाह किया है. कहा जा रहा है कि उमर और उनकी पत्नी फातिमा पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे. इसके बाद ही ये रिश्ता पक्का हुआ. उमर और फातिमा के निकाह के बाद 17 नवंबर को दिल्ली में रिसेप्शन आयोजित हुआ. इसमें कई बड़ी सियासी चेहरों ने शिरकत की. सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से लेकर शाहबुद्दीन के नवनिर्वाचित विधायक बेटे ओसामा शहाब, उमर और फातिमा को बधाई देने के लिए दिल्ली पहुंचे. रिसेप्शन में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंचे थे. जब ओवैसी डिनर के लिए बैठे तब उनकी इस दौरान की तस्वीर वायरल हो गई.
AIMIM चीफ ओवैसी की तस्वीर की क्यों है चर्चा?
आपको बता दें कि सामने आई तस्वीर में AIMIM चीफ अससुद्दीन ओवैसी संभवता चिकन खाते हुए दिख रहे हैं. टेबल पर चिकन के अलावा और भी पकवान रखे हैं. साथ ही मेज पर चाय भी रखी हुई नजर आ रही है. तस्वीर में ओवैसी के बगल में गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी बैठे हुए हैं. अफजाल अंसारी के बाजू में मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज भी बैठी हुई नजर आ रही हैं. रिसेप्शन में मेहमानों की अगवानी खुद अफजाल अंसारी ने की, जबकि पूरे आयोजन की जिम्मेदारी उमर के बड़े भाई अब्बास अंसारी और भाभी निकहत अंसारी ने संभाली.
पिता और मां को याद कर भावुक हुए उमर
निकाह दिल्ली के अशोक लॉन में संपन्न हुआ था. इसमें परिवार के चुनिंदा सदस्यों को ही शामिल किया गया. कार्यक्रम में गोपनीयता बनाए रखने का अनुरोध किया गया था, लेकिन कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद जानकारी सार्वजनिक हो गई. निकाह के दौरान उमर अपने पिता मुख्तार अंसारी और मां अफशां अंसारी को याद करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने स्टेज पर पत्नी को अपने पिता की तस्वीर भी दिखाई. इस मौके पर अफशां अंसारी मौजूद नहीं थीं. फरार चल रहीं अफशां अंसारी के खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम और आजीवन वारंट जारी है.
30 अक्टूबर को जेल से रिहा हुआ थे उमर अंसारी
उमर अंसारी हाल ही में 30 अक्टूबर को कासगंज जेल से रिहा हुए थे. उन पर मां के फर्जी हस्ताक्षर करवाने का आरोप था, जिसके चलते 3 अगस्त को उन्हें लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था. बाद में सुरक्षा कारणों से कासगंज जेल भेज दिया गया. उमर की दुल्हन फातिमा गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कस्बे के जाने-माने कारोबारी मलिक मियां की नातिन हैं. बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे से पहले से परिचित थे और परिवार की सहमति के बाद यह रिश्ता तय हुआ.
No comments