Recent Posts

Breaking News

बेटे-बहू ने ठुकराया, SHO अमित ने थाने में खाना खिलाया…एटा के बुजुर्ग दंपत्ति 4 दिन तक सड़क पर भटकते रहे तो पुलिस ने ये किया

Etah, Etah News, Etah crime news, Etah police, Etah crime, up news, up police, up viral news, एटा, एटा न्यूज, एटा पुलिस, एटा वायरल न्यूज, एटा वायरल वीडियो, यूपी न्यूज

UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के एटा में एक बुजुर्ग दंपत्ति पिछले 4 दिनों से सड़कों पर घूम रहे थे. भूखे-प्यासे दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी परेशान और बेहाल हालत में किसी सहारे की तलाश में थे. मगर उन्हें सहारा देने वाला कोई नहीं था. जब दोनों के सामने संकट गहराता चला गया तो बुजुर्ग दंपत्ति आखिर में पुलिस के पास थाने पहुंच गया. यहां उन्होंने अपनी जो आपबीती पुलिस को बताई, उसे सुन पुलिसकर्मी भी चौंक गए.

बता दें कि बुजुर्ग दंपत्ति को उनके बेटे और बहू ने घर से बाहर निकाल दिया था. बेटे-बहू ने दोनों को सड़क पर छोड़ दिया था और अपने घर का दरवाजा दोनों के लिए हमेशा के लिए बंद कर दिया था. ऐसे में बुजुर्ग दंपत्ति पिछले 4 दिनों से एटा की सड़कों पर घूम रहा था और अपने लिए किसी सहारे की तलाश में था. जब ये दंपत्ति थाने पहुंचा तो वहां जलेसर SHO अमित कुमार ने इस बुजुर्ग दंपत्ति को सहारा दिया.

SHO अमित कुमार ने खिलाया दोनों को खाना

कहते हैं पुलिस सिर्फ अपराध से लड़ती है, लेकिन इस बार पुलिस इंसानियत के लिए लड़ती नज़र आई. एटा के जलेसर में SHO अमित कुमार ने ऐसा काम किया, जिसने पुलिस की छवि को एक नई पहचान दी है. बेटे और बहू ने जिस बुजुर्ग दंपति को ठुकरा दिया, उसी दंपति को SHO ने न सिर्फ खाना खिलाया, बल्कि उनकी जिम्मेदारी भी उठाई. 

बुजुर्ग दंपत्ति ने ये बताया

बुजुर्ग दंपत्ति एटा के महावीर गंज का रहने वाला था. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे-बहू ने उन्हें घर से निकाल दिया है. वह 4 दिनों से भूखे हैं और ऐसी ही सड़कों पर भटक रहे हैं. जीवन के इस उम्र में अपनों की इस बेरुखी ने दोनों को अंदर तक तोड़कर रख दिया. 
उनकी बात सुन एसएचओ अमित कुमार ने फौरन बुजुर्ग दंपत्ति के लिए खाना मंगवाया और उनके साथ खुद खाना खाया. इस दौरान दंपत्ति रोते-रोते अपनी आपबीती पुलिस अधिकारी को बताते गए.

बता दें कि इसके बाद एसएचओ ने बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे-बहू को थाने बुलाया और उन्हें सख्त चेतावनी देकर, बुजुर्ग दंपत्ति को उनके घर भेजा. अब थाने के अंदर पुलिस के साथ खाना-खाते हुए और अपनी आपबीती सुनाते हुए बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. एसएचओ अमित कुमार की भी हर कोई तारीफ कर रहा है.

No comments