UP Weather Update: यूपी में 16 नवंबर को इन 40 जिलों में चलेगी शीतलहर... मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसमी बदलाव के साथ ही ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश के पश्चिमी और मध्य इलाकों में रात का तापमान तेजी से गिर रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 16 नवंबर को राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. ठंडी उत्तरी हवाओं और साफ आसमान के चलते कुछ जिलों में हल्की शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है.
16 नवंबर को इन जिलों में चल सकती है शीतलहर
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के मध्य और पश्चिमी हिस्से में शीतलहार चलने की संभावना है. जिन जिलों में शीतलहर चल सकती है उनमें मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), बुलन्दशहर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हापुड़, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, बरेली, रामपुर, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मथुरा, आगरा, कानपुर नगर, आगरा, प्रयागराज, इटावा, औरैया, झांसी, जालौन, रायबरेली, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, कन्नौज, हरदोई, कानपुर देहात, अमेठी, बहराइच, बाराबंकी, सोनभद्र और मीरजापुर जैसे जिले शामिल हैं.
इन इलाकों में सुबह और देर रात तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हवा की रफ्तार भी बढ़ने से ठंड का असर और अधिक महसूस होगा. पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवाएं सामान्य से अधिक ठिठुरन बढ़ा सकती हैं.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. देर रात और सुबह के समय बिना जरूरत घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. किसानों को फसलों पर ओस और पाले के असर से सुरक्षा के लिए सिंचाई कर मिट्टी में नमी बनाए रखने की सलाह दी गई है.
No comments