Recent Posts

Breaking News

2026 में चतुर्ग्रही योग खोल देगा इन 3 राशियों की किस्मत, छप्पर फाड़ आएगी बरकत

1

1/7

साल 2026 का आगाज एक बेहद दुर्लभ और शक्तिशाली खगोलीय घटना के साथ होने जा रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार साल की पहली ही तारीख को धनु राशि में चार बड़े ग्रह एक साथ मौजूद रहेंगे. इससे 'चतुर्ग्रही योग' बनेगा. यह संयोग कुछ राशियों की सोई हुई किस्मत जगाने वाला है.
 

2

2/7

16 दिसंबर 2025 को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 20 दिसंबर को शुक्र और 29 दिसंबर को बुध भी इसी राशि में आ जाएंगे, जबकि मंगल वहां पहले से ही विराजमान हैं. इस तरह 1 जनवरी 2026 को धनु राशि में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र की युति से चतुर्ग्रही योग बनेगा.
 

3

3/7

यह केवल चतुर्ग्रही योग नहीं है बल्कि इसके भीतर तीन अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं. धनु राशि में बुध-सूर्य मिलकर 'बुधादित्य योग', सूर्य-मंगल मिलकर 'मंगलादित्य योग' और सूर्य-शुक्र मिलकर 'शुक्रादित्य योग' बनाएं. ज्योतिषविदों के मुताबिक यह दुर्लभ संयोग 3 राशियों के लिए जीवन बदलने वाला साबित होगा.
 

4

4/7

वृषभ राशि वालों के लिए यह योग 'छप्पर फाड़' बरकत लेकर आएगा. आपको अचानक आर्थिक लाभ होने के प्रबल संकेत हैं. नौकरी और व्यापार में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. सबसे खास बात यह है कि लंबे समय से अटके हुए काम अब तेजी से पूरे होंगे और साझेदारी वाले कार्यों में भी बड़ा मुनाफा मिलेगा.
 

5

5/7

नए साल की शुरुआत तुला राशि वालों के आत्मबल और सामाजिक छवि को मजबूत करेगी. आपके करियर और व्यवसाय में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. इससे उनकी आय बढ़ोगी. आपकी रचनात्मक सोच और नेतृत्व क्षमता में निखार आएगा. कार्यक्षेत्र में आपको नई और बड़ी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं.
 

6/7

यह चतुर्ग्रही योग आपकी ही राशि में बन रहा है इसलिए धनु राशि वालों की किस्मत का ताला खुलना तय है. लंबे समय से चल रही पैसों की तंगी दूर होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. शिक्षा, नौकरी और व्यापार में उन्नति के अवसर मिलेंगे. नई योजनाओं पर काम शुरू करने और निवेश करने के लिए यह समय स्वर्ण काल जैसा है.
 

7

7/7

धन के अलावा यह योग इन राशियों के निजी जीवन में भी खुशियां घोलेगा. कपल्स के बीच प्यार और तालमेल बढ़ेगा, और घर का माहौल प्रसन्नतापूर्ण रहेगा. धनु राशि वालों के स्वास्थ्य में सुधार होगा और दुर्घटनाओं से बचाव बना रहेगा. कुल मिलाकर 2026 की शुरुआत इन तीन राशियों के लिए हर मोर्चे पर सफलता लेकर आ रही है.

No comments