बड़े भाई ने छोटे को भाभी के साथ कई बार आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर रिश्तों ने ली शर्मसार हदें..

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रिश्तों को कलंकित करने वाला दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. छोटे भाई ने अपनी ही भाभी से चल रहे अवैध संबंध को बचाने के लिए बड़े भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का नाटक रचा.
कोतवाली क्षेत्र के खुटार इलाके में 29 नवंबर को छोटा भाई कृष्ण शाह खुद पुलिस चौकी पहुंचा और रोते-बिलखते बताया कि उसके बड़े भाई संजीव शाह ने घर में फांसी लगा ली है. पुलिस ने शक के आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया तो रिपोर्ट ने सारी सच्चाई उजागर कर दी. संजीव की मौत फांसी से नहीं, बल्कि गला दबाकर दम घुटने से हुई थी.
जांच की कमान जब सीएसपी मुख्यालय को सौंपी गई तो सख्ती से पूछताछ में कृष्ण शाह टूट गया और उसने कबूल लिया कि वह लंबे समय से अपनी भाभी के साथ गलत संबंध रखता था. बड़े भाई संजीव ने कई बार दोनों को रंगे हाथों पकड़ा था और डांट-फटकार लगाई थी. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। इससे तंग आकर कृष्ण ने सोचा कि बड़ा भाई ही उसकी राह का सबसे बड़ा रोड़ा है.
एक दिन मौका पाकर शराब के नशे में उसने पहले संजीव को नशा कराया, फिर रस्सी से उसका गला कसकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को पंखे से लटका दिया ताकि आत्महत्या लगे. लेकिन पोस्टमॉर्टम में गले पर बने अलग तरह के निशान और शरीर पर पड़ी खरोंचें ने उसकी साजिश को बेनकाब कर दिया.
पुलिस ने कृष्ण शाह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने सारा जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल वह जेल में है और परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते हुई इस हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.
No comments