Recent Posts

Breaking News

अभय यादव और मुकेश यादव ने चप्पल पर थूककर उसे अभिषेक विश्वकर्मा से चटवाया' बेल्टों से भी पीटा फिर ये हुआ.

     

Deoria, Deoria News, Deoria Viral News, Deoria Viral Video, UP News, UP Viral News, UP Police, देवरिया, देवरिया न्यूज, देवरिया वायरल न्यूज, देवरिया वायरल वीडियो, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी पुलिस

UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आया था. वीडियो में एक युवक के साथ मारपीट की जा रही थी. इस दौरान उसे गालियां दी जा रही थीं और चप्पल पर थूककर उसे चटवाया भी जा रहा था. पीड़ित लगातार रहम की गुहार कर रहा था. मगर उसके साथ लगातार अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा था. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. 

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अभय यादव और मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है. इस केस में पुलिस ने 2 नाबालिगों को भी पकड़ा है और उन्हें बाल सुधार गृह में भेज दिया है. जिस शख्स के साथ ये सभी अमर्यादित व्यवहार कर रहे थे, उसका नाम अभिषेक विश्वकर्मा था.

पूरे परिवार को धमकाया था

बता दें कि इस मामले में 30 नवंबर के दिन ही पीड़ित की मां फूलवंती विश्वकर्मा ने केस दर्ज करवाया था. ग्राम गोबराई खास की रहने वाली महिला का कहना था कि 21 नवंबर के दिन गांव के ही 4 युवक उसके बेटे को गांव से बाहर ले गए.

इस दौरान उसे बेल्ट से पीटा गया. चप्पल पर थूककर चटवाया गया. इसके बाद उसी रात उसके घर पर ईंट पत्थर फेंका गया और गेट तोड़ने की कोशिश की गई. इस दौरान घर में मौजूद गायों को भी चोट लगी. इसके बाद आरोपियों ने पूरे परिवार को धमकाया. बता दें कि इस मामले की देवरिया पुलिस जांच कर रही थी और अब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है.

पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी.

अभय यादव के खिलाफ दर्ज हैं कई केस

बता दें कि इस मामले में जिस अभय यादव को पकड़ा गया है, उसके खिलाफ देवरिया और कुशीनगर में कई केस दर्ज है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने इसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर सीओ अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया, पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया था. पीड़ित की मां से तहरीर ली गई थी. केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.


No comments