पहले हिमांशु ने काटा मासूम भतीजी का गला फिर भतीजे के साथ भी की दरिंदगी, खौफनाक कांड हिला देगा.
UP News: बिजनौर के मंडावली का रहने वाला हिमांशु नशे का आदी था. नशे की वजह से हर दिन परिवार में उसका विवाद होता रहता था. अब हिमांशु ने जिस तरह की बर्बरता और हैवानियत की है, उसे जान पुलिस भी दंग रह गई है. आरोप है कि हिमांशु ने अपने ही बड़े भाई की मासूम बच्ची का गला काट डाला और उसे मौत का घाट उतार डाला. उसकी दरिंदगी सिर्फ यही तक नहीं रुकी, इसके बाद उसने अपने एक और मासूम भतीजे को छत से नीचे फेंक दिया, जिसकी वजह से वह गंभीर घायल हो गया.
जमीन को लेकर डरता था
22 साल के हिमांशु को लगता था कि उसका बड़ा भाई उसकी सारी जमीन अपने नाम कर लेगा. दूसरी तरफ परिवार उसे नशे के लिए रोकता था और नशे के पैसे भी नहीं देता था. ऐसे में हिमांशु परिवार पर भड़का हुआ था और वह अपने ही परिवार से बदला लेना चाहता था. इस बदले में हिमांशु ने अपने मासूम भतीजे-भतीजी के साथ जिस तरह की हैवानियत की, उसे जान हर कोई सकते में आ गया है.
भतीजी का गला काट डाला
आरोपी हिमांशु ने सबसे पहले 5 साल के भतीजे को छत से नीचे फेंक दिया. फिर 3 साल की मासूम भतीजी का गला काट दिया. मौके पर ही बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई तो भतीजा गंभीर घायल हो गया. फिलहाल भतीजे के हालत काफी गंभीर बनी हुई है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
पुलिस ने हिमांशु को दबोचा
बता दें कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. मगर पुलिस ने आखिरकार उसे पकड़ ही लिया. परिवार की मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसने हिमांशु को पकड़ लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है.
No comments