Recent Posts

Breaking News

रामपुर बुशहर में युवती से दुराचार, मामला दर्ज, फेसबुक पर बने संबंध ने लिया खौफनाक मोड़

शिमला की एक 18 वर्षीय युवती ने पुलिस थाना रामपुर में एक गंभीर मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि फेसबुक के माध्यम से परिचित हुए एक युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। युवती ने पुलिस को बताया कि करीब तीन-चार वर्ष पहले उसकी पहचान राहुल पुत्र शोभा राम निवासी डीम, तहसील जुब्बल से फेसबुक पर हुई थी। 

बातचीत बढऩे के बाद दोनों ने मोबाइल नंबर भी साझा किए। आरोप है कि अप्रैल, 2025 में राहुल ने उसे मिलने के लिए मजबूर किया, जिसके बाद वह रामपुर में उससे मिली। युवती का कहना है कि राहुल ने उसे अपने घर चलने के लिए दबाव डाला और घर पहुंचने पर उसके साथ जबरन दुराचार किया।

शिकायत के अनुसार, कुछ समय बाद युवती गर्भवती हो गई, जिसके बाद राहुल ने उसे मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच जारी है।

No comments