Recent Posts

Breaking News

दोस्त की पत्नी से नाजायज संबंध ने रिश्तों को किया तार-तार, मचा हड़कंप...

  

दोस्त की पत्नी से नाजायज संबंध ने रिश्तों कोˈ किया तार-तार, मचा हड़कंप…

राजस्थान के भीलवाड़ा में दोस्ती और साझेदारी की आड़ में चल रहा अवैध रिश्ता आखिरकार खूनी खेल बन गया. दोस्त की पत्नी से गहरा संबंध जोड़ने वाले शख्स को जब पता चला कि उसकी अपनी पत्नी भी उसी दोस्त के साथ नाजायज रिश्ते में है, तो गुस्से की आग ने सब कुछ जला दिया.

29 नवंबर को इंदिरा विहार कॉलोनी के पास झाड़ियों में मिली खून से सनी लाश की गुत्थी पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा ली. मृतक की शिनाख्त तिलक नगर निवासी 45 साल के महेंद्र सिंह के रूप में हुई, जो डेयरी का कारोबार करता था. उसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था और पास में उसकी स्कूटी खड़ी थी.

पुलिस को मृतक के बेटे सुरेंद्र सिंह ने शिकायत दी कि उनके पिता की हत्या हुई है. एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर बनी स्पेशल टीमों ने 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की. आखिरकार शक की सुई उस शख्स पर जा टिकी, जिसे दुनिया सबसे करीबी दोस्त मानती थी.

आरोपी रामेश्वर जाट (40), जो बनेड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव का रहने वाला है, पिछले सात साल से महेंद्र के साथ दूध का बिजनेस कर रहा था. दोनों के घरों में आने-जाने का सिलसिला था. इसी दौरान रामेश्वर की नजर महेंद्र की पत्नी, और महेंद्र की नजर रामेश्वर की पत्नी पर जा टिकी. दोनों तरफ अवैध संबंध शुरू हो गए.

जब रामेश्वर को अपनी पत्नी और महेंद्र के रिश्ते का पता चला तो वह आग बबूला हो गया. उसने पहले महेंद्र से झगड़ा किया, फिर 29 नवंबर को उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर बुलाया और पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर पास खड़े ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.

पूछताछ में रामेश्वर ने पूरा जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के साथ-साथ सबूत मिटाने की कोशिश के आरोप भी जोड़े जा रहे हैं. एक दोस्ती और साझेदारी की ऐसी दर्दनाक अंत जो पूरे शहर को हिला गया.

No comments