Recent Posts

Breaking News

हमें कुछ होता है तो पापा और चाचा... ग्रेटर नोएडा में आयशा ने अपने मन से की शादी, अब सता रहा उसे ये डर



"मेरा नाम आयशा है. मैं दनकौर की रहने वाली हूं. मेरे पापा का नाम रहीस अंसारी है. इनका नाम राहुल है. मैंने अपनी मर्जी से इनसे शादी करी है. इसमें इनके घरवालों का या किसी का कोई हाथ नहीं है. मैंने अपनी मर्जी से इनसे शादी करी है. मुझे मेरे पापा से, चाचा सलीम और आजाद से मुझे खतरा है. 

अगर हम दोनों को कुछ होता है तो इसमें जिम्मेदार मेरे पापा और चाचा होंगे." वीडियो बनाकर यह बात ग्रेटर नोएडा के रहने वाली आयशा ने कही है. आयशा ने अपना धर्म बदल लिया है. उसने राहुल के साथ शादी कर ली है. मगर राहुल से शादी के बाद आयशा ने अपनी जान का खतरा बताया है. 

आयशा ने कहा है कि वह बालिग है और उसने 8 दिसंबर को अपनी मर्जी से शादी की है. आयशा की शादी और उसकी तरफ से बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. आयशा का कहना है कि राहुल से शादी करने की वजह से उसके घरवाले उससे नाराज हैं. आयशा का आरोप है कि उसे अपने पिता रहीस और चाचाओं से ही जान का खतरा है. 

आयशा ने कहा कि परिवार से मिल रही धमकियों के चलते वह और राहुल डर के साय में जी रहे हैं. इसी वजह से उसने पुलिस से गुहार लगाई है. युवती का कहना है कि उसे आशंका है कि उसके परिवार वाले उसके और राहुल के साथ किसी भी समय अनहोनी कर सकते हैं. 

उधर, दनकौर पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. थाना पुलिस ने बताया कि लिखित शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू की जाएगी और आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इस घटना के बाद कस्बे में चर्चा का माहौल है. 

No comments