पत्नी को लकवा हुआ' तो अनूप ने शादीशुदा रानी को केयरटेकर रखा फिर उससे बनाने लगा संबंध पर नतीजा अच्छा नहीं हुआ..
UP News: "मैं दुग्गल पांडेय हूं. मेरे एक दोस्त हैं पोस्ट ऑफिस में काम करते हैं उनका नाम अनूप व्यास है. अनूप व्यास की पत्नी को लकवा है, वो बीमार हैं. केयरटेकर के काम की जरुरत है, तुम करोगी क्या? बदले में अच्छी सैलरी, रहने और खाने की व्यवस्था मिलेगी..." दुग्गल पांडेय का ये ऑफर सुन बरुआसागर कस्बे की रहने वाली रानी (बदला हुआ नाम) ने हां कर दी. रानी का पति बेरोजगार था. उसने सोचा वो काम करेगी तो घर में चार पैसे आएंगे. यहां तो सैलरी के अलावा भी और सुविधाएं थीं. दुग्गल ने रानी को अनूप से मिलवाया और डील डन हो गई.
अनूप ने रानी के पति की भी लगवा दी थी नौकरी
रानी अपने परिवार के साथ आकर अनूप के घर पर रहने लगी. अनूप ने रानी और उसके परिवार की व्यवस्था छत पर तीन शेड लगाकर कर दी थी. अनूप ने रानी के पति को भी पोस्ट ऑफिस में लगवा दिया. सब कुछ सही चल रहा था. इस बीच अनूप की नजदीकियां रानी से बढ़ गईं. रानी और अनूप के बीच शारीरिक संबंध भी बने.
'अनूप की हरकत देख उसका बेटा दिल्ली चला गया'
रानी ने बताया, "मुझे और बच्चों को हमेशा साथ रखने का भरोसा देकर वह संबंध बनाने लगा. ये सब 4 साल तक चलता रहा. व्यास की हरकतों की वजह से उसका बेटा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहने लगा. इस वजह से मैंने संबंध तोड़ना चाहा. मगर व्यास मुझे धमकाने लगा कि तेरे पति और बच्चों को सब बता दूंगा. इसके बाद भी छोड़कर जाने की कोशिश की लेकिन अनूप व्यास ने बदनाम करने की धमकी देकर जाने नहीं दिया."
'अनूप ने मुझे भरोसा दिया कि प्लॉट पर मकान बनवा दूंगा'
महिला ने कहा, "अनूप व्यास ने मुझे भरोसा दिया कि प्लॉट पर मकान बनवा दूंगा. उसने पत्नी और बच्चों को छोड़कर मेरे साथ रहने की बात कही. एक दिन उसने कहा मेरे बेटे और बहू आ रहे हैं. इसलिए घर से निकलना होगा. मना करने पर मारपीट की. फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गया."
पीड़िता ने अनूप व्यास पर रेप का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है. जब इस मामले में नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला की तहरीर पर अनूप व्यास, दुग्गल पांडेय और मोनू पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
No comments