झांसी के IG आकाश कुलहरि कड़क मिजाजी को लेकर वायरल, इनके IPS बनने की जर्नी इंस्पायर कर देगी

1/7
कहते हैं किस्मत उन्हीं की बदलती है, जिनमें हालात से लड़ने का हौसला हो और IPS आकाश कुलहरि की जिंदगी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. आकाश कुलहरि का जन्म राजस्थान के बीकानेर में हुआ था. बचपन में पढ़ाई में कमजोर होने के बावजूद उन्होंने कभी सीखने की कोशिश नहीं छोड़ी.

2/7
बता दें कि आकाश के कक्षा 10 में सिर्फ 57% अंक होने के कारण उनके स्कूल ने उन्हें 11वीं कक्षा में एडमिशन देने से इंकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय विद्यालय में दाखिला लिया, जमकर मेहनत की और 12वीं में 85% अंक लाकर खुद को साबित किया.
3/7
स्कूल के बाद आकाश ने बीकानेर के दुग्गल कॉलेज से बी.कॉम पूरा किया. इसके बाद उन्होंने JNU में एम.ए. किया.

4/7
इसके बाद आकाश ने एम.फिल में एडमिशन लिया और इसी दौरान उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की. पढ़ाई और तैयारी दोनों को बैलेंस करते हुए लगातार मेहनत जारी रखी.

5/7
साल 2005 में उन्होंने पहली बार UPSC परीक्षा दी और शानदार प्रदर्शन करते हुए 273वीं रैंक हासिल की. यह उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था.
6/7
UPSC में चयन के बाद वे 2006 बैच के IPS अधिकारी बने और उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर अलॉट हुआ. उनकी मेहनत, संघर्ष और धैर्य को आखिरकार सफलता मिल गई.

7/7
वर्तमान में आकाश कुलहरि यूपी के झांसी में IG के रूप में कार्यरत हैं. उनका संघर्ष आज लाखों युवाओं को प्रेरित कर रहा है कि हालात चाहे जैसे हों, हिम्मत और लगातार कोशिश से सब संभव है.


No comments