Recent Posts

Breaking News

SHO अरुण डेथ केस में फंसी सिपाही मीनाक्षी के चक्कर में पहले भी थाने में चली गोली; भिड़े थे 2 पुलिसवाले! कांडी इतिहास

    

जालौन, जालौन न्यूज, एसएचओ अरुण राय केस, महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा, Jalaun shooting, Jalaun police station incharge death, Arun Kumar SHO death, mysterious shooting Jalaun, Uttar Pradesh police news

UP News

UP News: जालौन के एसएचओ अरुण कुमार राय डेथ केस में पुलिस ने महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार करके, जेल भेज दिया है. बता दें कि बीते शुक्रवार की देर रात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उन्होंने कथित तौर से अपनी कनपटी पर गोली मारी. जिस समय ये घटना हुई, उस समय उनके सरकारी आवास पर महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा मौजूद थी. उसने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. बता दें कि अरुण राय संत कबीर नगर के रहने वाले थे. 

बता दें कि इस केस की जांच में महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा शुरू से ही संदिग्ध नजर आ रही थी. घटना से पहले और उसके बाद के सीसीटीवी वीडियो में भी उसकी गतिविधियों सवालों के घेरे में थी. सवाल ये भी था कि आखिर इतनी रात के समय वह इंस्पेक्टर के सरकारी आवास में क्या कर रही थी? बताया ये भी जा रहा है कि जिस थाने में वह तैनात थी, वह दूसरा थाना था और वह पिछले 11 दिनों से गैर हाजिर चल रही थी. अब सिपाही मीनाक्षी शर्मा को लेकर जो कहानी सामने आ रही है, वह हैरान कर देने वाली है. बता दें कि मीनाक्षी के पहले भी कई विवाद रह चुके हैं और इसके चक्कर में पुलिसकर्मियों के बीच गोलियां भी चल चुकी हैं. बताया ये भी जा रहा है कि जब से ये अरुण राय के संपर्क में आई थी, तभी से इसकी चाल-ढाल सब बदल गई थी.

पहले देखिए घटना से जुड़ी ये 2 फोटो

जेल जाती हुई सिपाही मीनाक्षी शर्मा.
मृतक एसएचओ.

कांडी है मीनाक्षी शर्मा का इतिहास

बता दें कि अब पुलिस अधिकारियों की नजर मीनाक्षी शर्मा पर बनी हुई हैं. मीनाक्षी मेरठ की रहने वाली है. अब इसको लेकर जो बात पता चली है, उससे साफ लग रहा है कि मीनाक्षी का इतिहास भी कांडी रहा है.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी है. कुछ समय पहले मीनाक्षी बरेली के बहेड़ी थाने में तैनात थी. यहां इसके चक्कर में थाने के अंदर ही 2 पुलिसकर्मियों के बीच गोलियां चल गईं थी. राहत की बात ये थी कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था तो वहीं मीनाक्षी शर्मा का ट्रांसफर कर दिया था.

फरवरी में थी मीनाक्षी की शादी

आपको बता दें कि मीनाक्षी शर्मा की शादी 8 फरवरी 2026 के दिन तय थी. परिजन शादी की तैयारियां कर रहे थे. मगर अब बेटी फंस गई है और जेल चली गई है. आपको बता दें कि पेशी के बाद जेल जाने से पहले जब पुलिस मीनाक्षी शर्मा को गाड़ी में बैठाने लगे तो उसके पिता ने भावुक होकर कहा, लाली चिंता मत कर, जल्द कोर्ट से छुड़ा लेंगे. पिता का यह बात सुन मीनाक्षी कुछ पल के लिए गुमसुम दिखी. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे कार में बैठाकर अपने साथ ले गए. बता दें की परिजन मीनाक्षी को प्यार से लाली कहते हैं.

अरुण राय से संपर्क में आने के बाद बदल गई थी मीनाक्षी

मिली जानकारी के मुताबिक, मीनाक्षी जब से एसएचओ अरुण राय के संपर्क में आई थी, उसके हाव-भाव बदल गए थे. ऐसा लगता था कि माने वो ही थाना चला रही हो. बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी पर बिना वर्दी के आती थी. उसके पास महंगे कपड़े, मोबाइल आ गए थे. यहां तक की थाने में ड्यूटी भी उसी के कहने पर लगने लगी थी. बताया जा रहा है कि जब मीनाक्षी की इन गतिविधियों के बारे में पुलिस अधिकारियों को पता चला था तो उन्होंने मीनाक्षी की तैनाती डायल-112 में कर दी थी.

पूछताछ में सवालों के जवाब नहीं दे पाई

अरुण राय की संदिग्ध मौत के मामले में जब पुलिस ने सिपाही शर्मा को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की तो वह कई अहम सवालों के जवाब नहीं दे पाई. वह खुद को बेकसूर तो कहती रही. मगर ये नहीं बता पाई कि वह इतनी रात को पुलिस अधिकारी के सरकारी आवास पर क्या कर रही थी? उसका कहना था कि उसने अरुण राय को खून से लथपथ मच्छरदानी के अंदर देखा और उनके सीने पर पिस्टल रखी थी, जिससे वह घबरा गई और चीखने हुए बाहर निकली.

आपको बता दें कि मृतक पुलिस अधिकारी की पत्नी माया राय ने एसपी को मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी और उसपर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने सिपाही शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी. अब पुलिस ने सिपाही शर्मा को जेल भी भेज दिया है.

पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी करवाई गई

दूसरी तरफ एसएचओ अरुण कुमार राय के गृह जनपद संत कबीर नगर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इससे पहले उनके शव का पोस्टमॉर्टम भी करवाया गया. पोस्टमॉर्टम पुलिस ने डॉक्टर्स के पैनल के जरिए करवाया, जिसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई. फिलहाल जालौन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.


No comments