Recent Posts

Breaking News

शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के डूबे नौ लाख करोड़, 1066 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी का भी बुरा हाल


कमजोर वैश्विक संकेतों, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और रुपए पर बने दबाव के कारण मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी में भी साढ़े तीन सौ अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। आईटी, रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर के शेयरों में भारी दबाव के चलते बाजार चौतरफा कमजोरी के साथ बंद हुआ। 

बीएसई पर सेंसेक्स 1,065.71 अंक यानी करीब 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,180.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह और भी नीचे फिसल गया था। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी भारी दबाव में रहा और 350 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ। 

बाजार में आई इस तेज गिरावट की मुख्य वजह आईटी शेयरों में कमजोरी, रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर में बिकवाली के साथ-साथ वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और विदेशी पूंजी की निकासी मानी जा रही है। बाजार में जारी गिरावट के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के निवेशकों की संपत्ति को बड़ा झटका लगा।

दिनभर के कारोबार में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण करीब नौ लाख करोड़ रुपए घट गया। पिछले दो दिन में सेंसेक्स 1300 से ज्यादा अंक नीचे आ चुका है, जिसकी वजह से दो दिनों में निवेशकों को 11.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। यह गिरावट साल की शुरुआत से जारी कमजोरी को और गहरा करती है। वर्ष की शुरुआत से अब तक बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियां कुल मिलाकर 20 लाख करोड़ से अधिक के मार्केट कैप का नुकसान झेल चुकी हैं।

डॉलर के मुकाबले 91 के पार पहुंचा रुपया

मुंबई। भारतीय रुपया मंगलवार को एक डॉलर के मुकाबले 91 के ऑल टाइम लो पर पहुंच गया। मंगलवार को रुपया डालर के मुकाबले 90.93 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान 91.01 के रिकार्ड निचले स्तर तक गिर गया। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और वैश्विक स्तर पर बढ़ते व्यापारिक तनाव की वजह से रुपया में यह गिरावट देखी जा रही है। साल 2026 की शुरुआत से ही रुपया दबाव में है।

No comments