कारोबारी अशोक केसरवानी के 13 साल के बेटे आयुष की बक्से में मिली बॉडी फिर किराएदार कल्लू का एनकाउंटर हुआ तो ये पता चला
Ashok Keserwani Son Murder: चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बे के एक व्यवसायी अशोक केसरवानी के 13 साल के बेटे आयुष की हत्या से हाहाकार मच गया है. अशोक केसरवानी के बेटे आयुष की हत्या किसी और ने नहीं उनके ही एक पुराने किराएदार कल्लू और पड़ोसी इरफान ने मिलकर की है. इरफान ने पहले आयुष का अपहरण किया और फिर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी. लेकिन फिरौती की रकम नहीं मिलने पर दोनों ने मिलकर 13 साल का आयुष की हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने आयुष की बॉडी को बक्से में बंद कर फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को मार गिराया है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में भारी आक्रोश है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है.
40 लाख की फिरौती नहीं मिली तो आयुष को मार डाला
व्यवसायी अशोक केसरवानी के पड़ोसी और पुराने किराएदार ने मिलकर विश्वासघात की सारी हदें पार कर दीं.पुलिस जांच के मुताबिक, व्यवसायी अशोक केसरवानी के 13 साल के बेटे आयुष का अपहरण उनके पुराने किराएदार कल्लू और वर्तमान पड़ोसी इरफान ने मिलकर किया था. कल्लू 10 दिसंबर तक उसी मकान में किराएदार था जिस कारण आयुष उसे अच्छी तरह जानता थाय इसी जान पहचान का फायदा उठाकर दोनों ने आयुष को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया और परिवार से 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
बक्से में मिला शव
परिवार जब इतनी भारी रकम नहीं दे पाया तो आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से आयुष की हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के इरादे से उन्होंने शव को एक बड़े बक्से में भरकर ताला लगाकर सड़क किनारे फेंक दिया गया. रात भर चली खोजबीन के बाद आज सुबह जब पुलिस को यह बक्सा मिला तो उसमें मासूम आयुष की लाश बरामद हुई. मासूम की मौत की खबर फैलते ही बरगढ़ के व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. व्यापारियों का आरोप है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई. मौके पर मौजूद आला अधिकारी व्यापारियों को शांत कराने और कड़ी कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देने में जुटे हैं.
कल्लू का हुआ एनकांउटर
इस मामले में जैसे ही कल्लू और इरफान की जानकारी मिली पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मुख्य आरोपी कल्लू को मार गिराया है. वहीं दूसरे आरोपी इरफान के पैर में गोली लगी है जिसे गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर यह जवाबी कार्रवाई की है.
No comments