Recent Posts

Breaking News

महंगे होंगे मोबाइल रिचार्ज, 15 फीसदी टैरिफ बढ़ाने की तैयारी, जून तक बढ़ सकता है डाटा-कॉलिंग का खर्चा

भारत में जल्द ही कॉलिंग और मोबाइल डाटा महंगा हो सकता है। टेलीकॉम कंपनियां 15 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने वाली हैं। एक्स पर किए जा रहे एक पोस्ट में यह दावा किया गया है। इंडियन टेक गाइड नाम के एक्स हैंडल ने ट्वीट करके बताया है कि जून, 2026 तक टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर सकती हैं। 

कीमतों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इससे लोगों के मोबाइल का खर्च बढ़ जाएगा। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्सा दिखा रहे हैं। उनका कहना है कि सुविधाएं घट रही हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है।

एक्स पर किए जा रहे विभिन्न ट्वीट में कहा जा रहा है कि जियो, एयरटेल और वीआई अपने रिचार्ज प्लान में जून, 2026 तक 15 प्रतिशत की और बढ़ोतरी करने की योजना बना रहे हैं और अब वे हर दो महीने में कीमतें बढ़ा रहे हैं। उनके लिए यह एक आम बात की तरह हो गया है। एक्स यूजर ने लिखा है कि भारत में मोबाइल डाटा, आटा, चावल और सोना की तरह महंगा होता जा रहा है।

No comments