Recent Posts

Breaking News

चंबा में बर्फबारी में लापता लडक़ों के चार दिन बाद शव मिले, 22 जनवरी को माता भरमाणी के दर्शनों के लिए गए थे दोनों


जनजातीय उपमंडल स्थित भरमाणी माता मंदिर के दर्शन के दौरान बर्फबारी के बीच लापता दो युवकों के चार दिन बाद शव बरामद कर लिए गए हैं। सेना के हेलीकाप्टरों के माध्यम से दोनों युवकों के शवों को उपमंडल मुख्यालय स्थित हेलीपैड पहुंचाया गया। 

जानकारी के अनुसार गत 22 जनवरी को भरमौर के मलकौता गांव गांव का विकसित राणा (19) और 13 वर्षीय ममेरा भाई पीयूष कुमार वासी गांव घरेड भरमाणी माता मंदिर मार्ग पर 22 जनवरी को लापता हो गए थे। इसके बाद उपमंडलीय प्रशसन की ओर से चार दिनों तक ड्रोन, एनडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग और स्थानीय लोगों के साथ-साथ सेना के हेलीकाप्टरों के जरिए सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

सोमवार को रेकी के दौरान एक स्थान पर कुत्ता और अन्य सामान दिखाई दिया। इसके बाद रेस्क्यू टीम को उसी स्थान पर माध्यम से उतारा गया। रेस्क्यू टीम ने देखा कि पीयूष कुमार के शव के पास उसका पालतू कुत्ता मौजूद था। टीम ने काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को दूर किया गया और शव को कब्जे में लिया गया। कुछ मीटर की दूरी पर विकसित राणा का शव भी बरामद कर लिया गया। एसडीएम भरमौर विकास शर्मा ने बताया कि शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं।

मनाली में रेस्क्यू किए स्नो गैलरी में फंसे दो लोग

मनाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को धुंधी से रेस्क्यू किया है। इनमें से एक की पहचान रामेश्वर निवासी झारखंड (28) व दूसरे की पहचान दीपक निवासी उतर प्रदेश (19) के रूप में हुई है। गौर हो कि कि लाहुल की और से आ रहे एक व्यक्ति ने स्नो गैलरी में फंसे इन लोगों का वीडियो बनाया। साथ ही मदद भेजने की बात कही। उसके बाद ही मनाली पुलिस के जवान मदद के लिए मौके पर पहुंचे।

तीन फुट बर्फ के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन, 30 लोग निकाले

सुंदरनगर — जिला मंडी की निहरी तहसील क्षेत्र में भारी बर्फबारी के बीच फंसे करीब 30 लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है। इसके साथ ही उनके लिए भोजन की समुचित व्यवस्था भी की गई है। बताया जा रहा है कि कानूनगो गंगा राम और चौकी टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पैदल लगभग 10 किलोमीटर चलकर रामपुर-किन्नौर सडक़ मार्ग में फंसे लोगों तक पहुंच बनाई। तीन फीट तक जमी बर्फ के बीच चलाए गए इस रेस्क्यू अभियान में करीब 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके साथ ही सैकड़ों गाडिय़ों को भी निकाला गया है।

अभियान के समय नायब तहसीलदार निहरी टेक चंद, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सब-डिवीजन निहरी साहिल वर्मा तथा कनिष्ठ अभियंता अभय शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे। कड़ी मशक्कत के बाद तीन दिन पश्चात सुंदरनगर-निहरी-तत्तापानी मार्ग को यातायात के लिए खोला गया है। तहसीलदार टेक चंद चौहान ने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

No comments