Recent Posts

Breaking News

फरवरी में थी 23 साल की ज्योति की शादी, एटा में उसे, उसके पिता गंगा सिंह, मां श्यामा और बहन रत्ना को घर में घुस काट डाला!.

 


Etah Murder Case News: यूपी के एटा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई है. चारों को बड़ी ही बेरहमी से मारा गया है. ये पूरा मामला एटा के नगरा प्रेमी मोहल्ले से सामने आया है. यहां रहने वाले गंगा सिंह के परिवार के 4 सदस्यों पर अज्ञात ने हमला किया है. इस हमले में चारों की ही मौत हो गई. एक महिला गंभीर घायल थी, जिसका इलाज जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. मगर वह भी नहीं बच पाई. चारों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. 

पूरे परिवार को खत्म करना था मकसद!

बता दें कि मृतकों में 70 साल के गंगा सिंह, उनकी 65 साल की पत्नी श्यामा देवी, दोनों की 23 साल की बेटी ज्योति और दूसरी बेटी रतना शामिल हैं. बताया ये भी जा रहा है कि परिवार में छोटी बेटी रतना का विवाह फरवरी में होने वाला था. दूसरी तरफ परिवार के मुखिया गंगा सिंह कैसर से पीड़ित थे.

बताया जा रहा है कि घटना के समय परिवार का बेटा अपनी मेडिकल की दुकान पर था. इसी वजह से वह इस हमले का शिकार होने से बच गया. हत्यारे ने घर में मौजूद बुजुर्ग और महिलाओं को ही अपना निशाना बनाया. घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक का नाती स्कूल से घर वापस लौटा. घर का मंजर देख उसकी चीख निकल गई. तब मौके पर आस-पास के लोग पहुंचे. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची. पूरे इलाके को पुलिस ने घेराबंदी करके सील कर दिया है. इसी के साथ पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी वीडियो को भी खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

No comments