Recent Posts

Breaking News

अमरीका में बर्फीले तूफान से 30 मौतें, हिम भूकंप से भारी तबाही; 20 इंच तक बर्फ जमी, स्कूल-हाईवे बंद

अमरीका में इन दिनों आइसक्वेक यानी हिम भूकंप बफआने से भारी तबाही मच गई है। अमरीका के पूर्वोत्तर भाग में बर्फीले तूफान के कारण कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। तूफान के आखिरी चरण के असर से और बर्फबारी हुई और दक्षिण के कुछ हिस्सों में जमा देने वाली बारिश से परेशानी बनी हुई है और लाखों लोग बिजली के बिना ठंड में ठिठुरते को मजबूर हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एमर्जेंसी घोषित कर रखी है। राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक, तूफान लगभग 3,220 किलोमीटर के एरिया में फैला है।

देश के कई इलाके में 12 से 20 इंच तक बर्फ जम जाने के कारण सडक़ यातायात बाधित हुआ, उड़ानें रद्द हुईं और स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गईं। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि पिट्सबर्ग के उत्तरी इलाकों में 20 इंच तक बर्फ पड़ी और तापमान शून्य से 31 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। देश में सोमवार दोपहर तक 7,50,000 से अधिक जगहों पर बिजली गुल रही। देशभर में 8,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं।

No comments