Recent Posts

Breaking News

ग्रुप-सी और स्टेनोग्राफर के लिए 3112 पदों पर निकली बड़ी भर्ती, लास्ट डेट से पहले ये सब जान लें


Government Job: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-सी और स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आधिकारिक भर्ती नोटिस जारी कर दिया है. यह उन अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा मौका है जो लंबे समय से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 15 फरवरी 2026 है.आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर hssc.gov.in जाएं. 

3112 पदों पर होगी भर्ती

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती में कुल 3112 रिक्त पदों को भरा जाएगा. आयोग ने कई श्रेणियों में भर्तियां निकाली हैं, जिनमें फॉरेस्टर, ड्राफ्ट्समैन , फिटर,स्टेनोग्राफर, ऑटो/डीजल मैकेनिक जैसे पद शामिल हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग ने एज लीमिट भी तय की है. इसके लिए कम से कम उम्मीदवार की उम्र 18 साल होनी चाहिए.वहीं अधिकतम एज 42 साल है. हालांकि आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी). 

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर मौजूद Recruitment या Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगे गए विवरण दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

No comments