Recent Posts

Breaking News

32MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ Vivo X200T भारत में लांच

नई दिल्ली। Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo X200T लांच कर दिया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। 

फोन की कीमत की बात करें तो Vivo X200T के 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए और 12GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपए है। यह फोन स्टेलर ब्लैक और सीसाइड लिलाक में आता है। इस फोन की बिक्री वीवो की आधिकारिक साइट, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर पर 3 फरवरी से होगी।

फोन के फीचर्स की बात करें तो Vivo X200T में 6.67 इंच की Zeiss कलर मास्टर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स ब्राइटनेस है। यह फोन 12GB LPDDR5X RAM और 256GB/512GB UFS 4.1 स्टोरेज से लैस है। 

X200T में 6200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड Origin OS 6 पर काम करता है। कंपनी 5 साल तक ओएस अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है।

No comments