Recent Posts

Breaking News

3 शादियां करने वाली मालती ने बना लिए सुमेर सिंह की पत्नी रेनू से संबंध फिर पति का सिर कटा मिला तो ये कहानी खुली


Fatehpur Wife Killed husband for Lesbian Relationship: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के टीकरा गांव में किसान सुमेर सिंह अपनी पत्नी रेनू देवी के साथ खुशी-खुशी रहते थे. सुमेर सिंह खेत में मेहनत करते और रेनू देवी घर परिवार भी संभालती और किसानी में भी पति की मदद करतीं. जिंदगी अच्छे से गुजर रही थी. मगर तभी आज से 1.5 साल पहले रेनू देवी की मुलाकात मालती देवी नाम की महिला से हो गई. मालती देवी की 3 शादियां हो चुकी थीं. मगर तीनों ही शादियां सफल नहीं हुईं. जैसे ही मालती देवी रेनू के संपर्क में आई, इसके बाद से सुमेर सिंह के परिवार की खुशियां धीरे-धीरे खत्म होती चली गईं. इसी बीच 14 जनवरी के दिन अपने ही गांव में सुमेर सिंह का शव अरहर के खेत में पड़ा मिला. सिर काटकर बड़ी ही बेरहमी से सुमेर सिंह की हत्या को अंजाम दिया गया. अब इस कांड को लेकर जो सामने आया है, उसने पुलिस को भी चौंका कर रख दिया है. 

रेनू देवी और मालती देवी में बन गए थे संबंध 

पुलिस जांच में कुछ ऐसा निकलकर सामने आया है, जिसने हड़कंप मचा दिया है. दरअसल किसान सुमेर सिंह की पत्नी रेनू देवी के शारीरिक संबंध मालती देवी से बन गए थे. दोनों के बीच समलैंगिक रिश्ते इतने गहरे होते गए कि रेनू देवी को अपने पति सुमेर सिंह से ही नफरत होने लगी. जब रेनू देवी और मालती देवी को लगने लगा कि सुमेर सिंह उन दोनों के रिश्ते के बीच आ रहा है तो दोनों ने मिलकर सुमेर सिंह को मारने की साजिश रच डाली और इसके लिए सुपारी किलर का इस्तेमाल कर, किसान का सिर कटवा दिया.

पत्नी ने पति की हत्या के लिए 8 हजार दिए

दरअसल रेनू देवी और मालती देवी साथ में जिंदगी गुजारना चाहती थीं. मगर रेनू देवी का ससुराल और पति सुमेर सिंह इस रिश्ते के बीच में आ रहे थे. मालती अक्सर रेनू के घर ही पड़ी रहती. जब सुमेर सिंह को पत्नी के इन संबंधों का पता चला तो उन्होंने मालती का घर में आना-जाना बंद करवा दिया. मगर मालती ने रेनू को नहीं छोड़ा. उससे बात करने के लिए मालती ने रेनू को एक फोन भी दे दिया. फोन पर हुई इन्हीं बातचीत के दौरान रेनू और मालती ने सुमेर सिंह को मारने की योजना बना डाली. 

मालती देवी ने करवा दिया कांड

मालती देवी ने सुमेर सिंह की हत्या करवाने के लिए अपने पुराने जानकार जितेंद्र गुप्ता उर्फ जिद्दी से संपर्क किया. हत्या के लिए 60 हजार रुपये तय किए गए. पति को मरवाने के लिए 8 हजार रुपये सिमेर सिंह की पत्नी रेनू ने मालती को दिए. तय हुआ कि जब काम हो जाएगा तो बाकी का पैसा दे दिया जाएगा. इसके बाद जितेंद्र ने अपने साथियों राजू सोनकर और रामप्रकाश के साथ मिलकर सुमेर सिंह का रहले रस्सी से गला दबाया फिर उसका चाकू से गला काट डाला और शव को खेत में डाल दिया.

पुलिस ने लिया एक्शन

बता दें कि अब पुलिस ने मृतक सुमेर सिंह की पत्नी रेनू देवी, मालती देवी और घटना में शामिल राजू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस हत्यारे जितेंद्र गुप्ता और रामप्रकाश को खोज रही है. एसपी फतेहपुर का कहना है कि फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड मारी जा रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

No comments