54 घंटे प्रभावी रहेगा गजकेसरी योग पर असर कई दिनों तक, इन 3 राशियों के लोगों की किस्मत पलटने वाली है

1/7
वैदिक ज्योतिष में गुरु बृहस्पति और चंद्रमा की युति से बनने वाला 'गजकेसरी राजयोग' सबसे शुभ माना जाता है. 29 जनवरी 2026 को मिथुन राशि में यह महासंयोग बनने जा रहा है, जिसका असर कई दिनों तक बना रहेगा.

2/7
29 जनवरी 2026 की शाम 6:30 बजे चंद्रमा मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही देवताओं के गुरु बृहस्पति विराजमान हैं. यह युति लगभग 54 घंटों तक प्रभावी रहेगी, जिससे जातकों को सुख-समृद्धि और विस्तार का आशीर्वाद मिलेगा.
3/7
वर्तमान में गुरु मिथुन राशि में हैं और 2 जून 2026 तक यहीं रहेंगे. ज्योतिष में गुरु को धर्म, ज्ञान और विस्तार का कारक माना जाता है. जब चंद्रमा के साथ इनका मिलन होता है, तो वह जीवन में सकारात्मक बदलाव और बड़ी सफलता लेकर आता है.

4/7
कन्या राशि के जातकों के लिए यह योग दशम भाव यानी 'कर्म क्षेत्र' में बनेगा. इसके प्रभाव से नौकरी में पदोन्नति (Promotion) के योग हैं. अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं या व्यवसाय में बड़ा मुनाफा चाहते हैं, तो आपकी मेहनत का पूरा फल इस दौरान मिलने वाला है.
5/7
धनु राशि की कुंडली के सप्तम भाव में गुरु-चंद्र की युति होगी. यह साझेदारी और विवाह का भाव है. अविवाहितों के लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं और व्यापारियों को पार्टनरशिप से बड़ा धन लाभ होगा. समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा और कद बढ़ेगा.
6/7
मकर राशि के छठे भाव में यह योग बनने जा रहा है. यह समय अदालती मामलों या कानूनी पचड़ों में जीत दिलाने वाला साबित होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को शुभ समाचार मिल सकता है और कार्यस्थल पर आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.

7/7
इन राशियों के जातकों को न केवल आर्थिक और पेशेवर लाभ होगा, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी पुरानी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा. 54 घंटे का यह योग भले ही संक्षिप्त हो, लेकिन इसकी सकारात्मक ऊर्जा आने वाले कई दिनों तक आपके जीवन को बेहतर बनाए रखेगी.



No comments