Recent Posts

Breaking News

77वें गणतंत्र दिवस पर कौन होगा चीफ गेस्ट, और क्या होगी थीम, जानिए पूरी डिटेल

 

गणतंत्र दिवस 2026 भारत नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड के साथ अपना 77वां गणतंत्र दिवय मनाने जा रहा है। ये दिवस प्रतिवर्ष 1950 से संविधान को औपचारिक रूप से अपनाने और लागू करने की याद में मनाया जाता है, जिसमें भारत की संपूप्रता और प्रजातंत्र की स्थापना की ये दिन न्याय समानता स्वतंत्रता के सिद्धांता का जश्न मनाता है। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एनटोनिया कोस्ता फार यूरोपीय आयोग के अध्यख उरसुल्ला वान डार लेन होंगे।

उनकी उपस्थिति व्यापार, प्राऋोगिकी और जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित यूरोपीय संघ के साथ भारत की बढ़ती रणनीतिक सांझेदारी को उजागर करती है। इस साल 77वें गणतंत्र दिवस की थीम वंदे मातरम के 150 वर्ष के आधार पर आधारित होगी। कर्तव्य पथ पर लगभग 10 हजार विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे।

No comments