Recent Posts

Breaking News

अलंकार अग्निहोत्री की जगह ADM राम जन्म यादव को बनाया गया बरेली सिटी मजिस्ट्रेट, कौन हैं ये


Bareilly New City Magistrate Ram Janm Yadav: अलंकार अग्निहोत्री के अचानक पद छोड़ने और उनके निलंबन के बाद खाली हुए सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर शासन ने नियुक्ति कर दी है. बरेली के अपर उप जिलाधिकारी (ADM)राम जन्म यादव को सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है. प्रशासनिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तत्काल प्रभाव से यह आदेश लागू कर दिया है. 

डीएम अविनाश सिंह ने सौंपी जिम्मेदारी

जिलाधिकारी अविनाश सिंह  के निर्देशानुसार राम जन्म यादव की यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. आदेश की प्रतिलिपि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों को भेज दी गई है ताकि प्रशासनिक समन्वय बना रहे और अलंकार अग्निहोत्री के जाने के बाद रुकी हुई फाइलें और शहर की व्यवस्थाएं दोबारा पटरी पर आ सकें. राम जन्म यादव की यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट का पद लगातार चर्चा और विवादों में बना हुआ है. 

कौन हैं राम जन्म यादव?

बरेली के नए प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यभार संभालने वाले राम जन्म यादव एक अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी हैं. राम जन्म यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 25 जनवरी 1975 को हुआ था. ग्रामीण परिवेश से निकलकर उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की.राम जन्म यादव ने M.Sc.मैथ से की डिग्री प्राप्त की है. 

राम जन्म यादव का करियर और प्रशासनिक अनुभव

राम जन्म यादव प्रोमोटी कोटे से पीसीएस (PCS) अधिकारी बने हैं.वे 2020 बैच के अधिकारी माने जाते हैं. पीसीएस कैडर में उनकी आधिकारिक नियुक्ति 1 जून 2021 को हुई थी. बरेली में उन्होंने 21 फरवरी 2024 को डिप्टी कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला था. वर्तमान में वे बरेली में अपर उप जिलाधिकारी (सदर) के पद पर तैनात थे. लेकिन 28 जनवरी 2026 को उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया.

यहां देखें राम जन्म यादव की पोस्टिंग डिटेल

No comments