Recent Posts

Breaking News

मां-बाप, पत्नी और बेटी को ईंट से कुचला और बाहर आकर नॉर्मल रहा…एटा का करन शाक्य पकड़ा गया तो क्राइम गाथा सामने आई


Etah Murder Case: कल एटा में एक ही परिवार के 4 लोगों का शव घर से बरामद किया गया था. सभी को ईंट से कुचला गया था. सभी को बेरहमी से मारा गया था. हत्याकांड के बाद परिवार में सिर्फ घर के मुखिया का बेटा और उनका पोता ही जिंदा बचा था. अब पुलिस ने इस हत्याकांड का हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. इस हत्याकांड के खुलासे ने रिश्तों क भी शर्मसार कर डाला है. पहले जानिए ये मामला क्या था? 

एटा में कहां रहता था ये परिवार?

ये पूरा सनसनीखेज मामला एटा के नगरा प्रेमी मोहल्ले से सामने आया था. यहां कैंसर पीड़ित गंगा सिंह शाक्य अपने परिवार के साथ रहते थे. उनके बेटे की मेडिकल की दुकान थी. परिवार में पत्नी, बहू, बेटा और पोती-पोते थे. कल गंगा सिंह शाक्य, उनकी पत्नी, उनकी बेटी और बहू की हत्या कर दी गई थी. चारों की बॉडी घर के अंदर खून से लथपथ हालत में मिली थी.

किन-किन की हत्या की गई थी?

इस हत्याकांड में 70 साल के गंगा सिंह शाक्य , 65 वर्षीय पत्नी श्यामा देवी, गंगा सिंह शाक्य और श्यामा देवी की 23 साल की बेटी ज्योति और बहू रतना की हत्या की गई थी. सभी को ईंट से कुचला गया था और फिर धारदार हथियार से काटा भी गया था. ज्योति की शादी फरवरी में थी.

कौन निकला आरोपी?

बता दें कि पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि आरोपी इसी परिवार का सदस्य निकला है. पुलिस ने मृतक गंगा सिंह शाक्य के बेटे को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि करन शाक्य ने ही अपने पिता-मां, पत्नी और बेटी को मारा था. चारों को दर्दनाक मौत दी थी.   

क्यों बना अपने ही परिवार का कातिल?

पुलिस का कहना है कि करन ने पारिवारिक तनाव और आर्थिक दबाव में आकर अपने परिवार की हत्या की है. जांच में सामने आया है कि करन ने चारों का मर्डर रात 1 बजे ही कर दिया था. मगर घटना का खुलासा सुबह के समय हुआ. 

दरअसल परिवार में करन की बेटी ज्योति की शादी थी. शादी के लिए 4 लाख रुपये का इंतजाम होना था. इसी को लेकर परिवार में विवाद बना हुआ था. इसी को लेकर परिवार में कहासुनी हुई और आखिर में ये ही वजह इस सनसनीखेज हत्याकांड की वजह बनी.

छत से ईंट उठाई और फिर….

पुलिस के मुताबिक, झगड़े के बाद करन शाक्य ने छत से एक ईंट उठाई. सबसे पहले वह पत्नी के पास गया और पत्नी पर हमला कर दिया. पत्नी को मारने के बाद वह बेटी ज्योति के पास गया और ज्योति को ईंट से कुचल दिया. आखिर में उसने अपनी मां और पिता को भी ईंट से कुचल डाला.

हत्या के बाद उसके कपड़े खून से सन गए. उसने अपने कपड़े भी साफ किए. खुद को सामान्य दिखाया. बता दें कि अपने ही परिवार को मारने के बाद आरोपी अंदर से टूट गया था. इसलिए वह अपनी जान देने की भी योजना बना रहा था. मगर उससे पहले ही वह पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

No comments