Recent Posts

Breaking News

माफी मांगने में बहुत देर हो गई, कर्नल सोफिया पर बयान देने वाले मंत्री पर भडक़ा सुप्रीम कोर्ट

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। शाह की ऑनलाइन माफी पर सोमवार को कोर्ट ने कहा कि इसमें अब बहुत देर हो गई है। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि शाह के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने पर दो हफ्ते के भीतर फैसला लें। 

सीजेआई सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बैंच ने इस बात पर कड़ी नाराजगी जताई कि राज्य सरकार विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट पर कई महीनों से कोई फैसला नहीं ले रही है, जबकि विशेष जांच दल ने अपनी जांच पूरी कर ली है और अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी है। 

बता दें कि 11 मई को इंदौर के महू में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था कि उन्होंने (आतंकियों ने) कपड़े उतार-उतार कर हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। शाह ने आगे कहा कि अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।

No comments