Recent Posts

Breaking News

अंबेडकरनगर में किचन में पड़ी मिली महिला टीचर की बॉडी, मंजर था डरावना... हत्या के शक में इस शख्स को दबोचा गया


UP Crime News: अंबेडकरनगर में अकबरपुर इलाके के गांधी आश्रम परिसर सोमवार को अचानक सनसनी फैल गई. गांधी आश्रम के आवासीय परिसर के एक घर में जहां शांति होनी चाहिए थी, वहां खून से सनी एक लाश मिली जिसे देख हर कोई सहम गया. यहां एक स्कूल की टीचर की उनके ही घर के किचन में दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त घर में सन्नाटा था. बच्चे स्कूल गए थे और परिवार के बाकी लोग भी बाहर थे. मृतका किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं गई थीं. हत्यारे ने इसी अकेलेपन का फायदा उठाया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो टीचर का शव किचन में खून से लथपथ पड़ा मिला. हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी. 

गांधी आश्रम में मृतका के ससुर कर्मचारी थे और रिटायर होने के बाद भी परिवार के साथ इसी परिसर के आवास में रह रहे थे. दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू हुई. 

शुरुआती तफ्तीश के बाद सामने आया ये मोड़

शुरुआती तफ्तीश और प्रत्यक्षदर्शियों की बातों ने कहानी में एक नया मोड़ दे दिया है. चर्चा है कि पिछले कई दिनों से घर में पारिवारिक कलह चल रही थी. शक की सूई कहीं बाहर नहीं बल्कि घर के अंदर ही घूमने लगी.

पुलिस की गिरफ्त में पूर्व प्रवक्ता पति

वारदात की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस के शक का घेरा मृतका के पति पर जाकर टिक गया है. शक के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है, जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतका का पति भाजपा नगर कमेटी का पूर्व प्रवक्ता रह चुका है. पारिवारिक विवाद और आपसी कलह को ही इस जघन्य हत्याकांड की मुख्य वजह माना जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के पीछे के असली सच को तलाशने में जुट गई है. 

No comments