Recent Posts

Breaking News

कच्चा बादाम वाली अंजलि के बॉयफ्रेंड ने ये क्या कर दिया!.

 

1

1/7

मेरठ जिले के काशी टोल प्लाजा पर पुलिस ने 25 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान थाना परतापुर पुलिस, पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी के निर्देश और पर्यवेक्षण में 24 घंटे लगातार जारी रहा. 
 

2

2/7

चेकिंग के दौरान दिल्ली की ओर से आ रही एक काली रंग की स्कॉर्पियो एन को रोका गया. जांच करने पर सामने आया कि गाड़ी पर “भारतीय संसद 2025 EX MP” का फर्जी पास लगाया गया था, जिसका इस्तेमाल टोल से बचने और खुद को प्रभावशाली दिखाने के लिए किया जा रहा था.
 

3/7

जांच के दौरान गाड़ी में सवार युवक की पहचान आकाश संस्वाल के रूप में हुई है. उसकी उम्र लगभग 29 साल बताई गई है और वह कटवारिया सराय, थाना किसनगढ़, दिल्ली का रहने वाला है.
 

4

4/7

आकाश संस्वाल, सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाने से मशहूर हुई अंजलि अरोड़ा का बॉयफ्रेंड है. आकाश की गिरफ्तारी ने अंजलि के फैंस के बीच चर्चा पैदा कर दी है.
 

5/7

ऐसा बताया जा रहा है कि आकाश ने यह फर्जी सांसद पास टोल बचाने और जनता पर रौब जमाने के लिए लगाया था.
 

6/7

बता दें कि पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार किया और उसकी स्कॉर्पियो को कस्टडी में लिया है. इसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला भी दर्ज किया गया है. 
 

7

7/7

पुलिस ने इस मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए आकाश को हिरासत में लिया और उसके फर्जी पास के साथ गाड़ी को सीज किया. गाड़ी पर लगा फर्जी पास अब सबूत के तौर पर कब्जे में है.

No comments