कालेज प्रोफेसर के पास दी थी रैगिंग की शिकायत, छात्रा के मौत के मामले में मोड़, आरोपी युवती ने वीडियो में कही बड़ी बात

धर्मशाला की छात्रा मौत मामले में नया मोड़ आया है। इसमें आरोपी युवती ने वीडियो में बड़ी बात कही है, जिसमें रविवार को सोशल एवं इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही एक वीडियो में आरोपी युवती कहती हुई नज़र आ रही है कि ‘उस दिन हमें अशोक सर ने बताया था कि कोई लडक़ी है फाइनल ईयर की, जिसने रैगिंग की है, तो हम भी शोक में थे, क्योंकि पल्लवी मेरी भी फ्रेंड रह चुकी है, मैं मानती हूं कि उनकी फैमिली के साथ बहुत बूरा हुआ है, पल्लवी को न्याय मिलना चाहिए…।’
ऐसे में अब तक रैगिंग की बात से पूरी तरह से मुखर रहे पीजी कालेज प्रबंधन पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं, यदि इस मामले में शिक्षक के पास छात्रा की ओर से पहले ही शिकायत दी गई थी, तो उस पर कार्रवाई के बजाय उसे दबाने का आखिर क्यों प्रयास किया गया। वहीं अब तक पुलिस की जांच में भी इसी बात को लेकर सूई अटक रही थी कि 18 सितंबर की जिस घटना का जिक्र पल्लवी ने वेटिलेंटर में सहमे हुई स्वर में कहा था और परिजनों में शिकायत में जिक्र किया था, उसे लेकर कोई बात ही सामने नहीं आ रही है।
अब जब युवती के सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में यह बात सामने आ रही है, तो पुलिस की जांच में अहम खुलासा हो सकता है। इस मामले में पहले ही चार छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज है, जबकि युवती ने एक फाइनल ईयर की लडक़ी की तरफ भी ईशारा किया है। साथ ही पल्ल
वी की एक ओर सहेली का नाम लेते हुए उसके मोबाइल फोन की भी जांच करने की बात कह रही है। उक्त वीडियो के सामने आने पर अब पीजी कॉलेज व एंटी रैगिंग कमेटी की कार्यप्रणाली बात पर भी सवाल उठ गए हैं। अब तक कालेज प्रबंधन किसी भी शिकायत से किनारा कर रहा था। वहीं छात्रा मौत मामले की जांच को यूजीसी द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग टीम इसी सप्ताह धर्मशाला कालेज का दौरा कर मामले की अपने स्तर पर भी जांच करेगी।
हर पहलू की जांच
एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले के सभी पहलूओं की गहनता से जांच की जा रही है। सभी आरोपी युवतियों से भी नियमों के तहत पूछताछ की जा रही है। किसी वीडियो में युवती ने कोई बात कही है, तो उसे लेकर भी पुलिस की ओर से जांच की जाएगी।
No comments