Recent Posts

Breaking News

अपर्णा यादव से तलाक लेने वाली पोस्ट वायरल, पति प्रतीक के इंस्टाग्राम पोस्ट में ये सब क्या लिखा गया!


Aparna Yadav and Prateek Yadav divorce: सपा मुखिया अखिलेश यादव के भाई और भाजपा नेता अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल प्रतीक यादव का एक पोस्ट सामने आया है. प्रतीक यादव के इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा गया है कि वह अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेने जा रहे हैं. प्रतीक के इस पोस्ट के बाद बवाल मच गया है. इस पोस्ट में अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.  दूसरी तरफ अपर्णा यादव के खेमे से कहा गया है कि प्रतीक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है. 

प्रतीक के पोस्ट में ये सब कहा गया

इंस्टाग्राम में प्रतीक यादव का आधिकारिक अकाउंट iamprateekyadav के नाम से है. यहां से जो पोस्ट जारी किया गया है, उसमें लिखा है, वह जल्द से जल्द अपर्णा यादव से तलाक लेना चाहत हैं. वह अलग होने का फैसला ले चुके हैं.

पोस्ट में अपर्णा यादव को स्वार्थी महिला बताया गया है. पोस्ट में लिखा गया है कि अपर्णा यादव की वजह से उनका पूरा परिवार बिखर गया है. पोस्ट में लिखा गया है कि अपर्णा यादव सिर्फ प्रसिद्धि, प्रभाव और सार्वजनिक पहचान बढ़ाने में लगी रहीं और उन्होंने निजी रिश्तों और पारिवारिक मूल्यों की अनदेखी की. 

No comments