Himachal Snowfall Road Close: हिमाचल मे 636 सडक़ें बंद, 6 नेशनल हाई-वे भी ठप

बर्फबारी के कारण राज्य में अभी भी 636 सडक़ें बंद हैं। इनमें छह नेशनल हाई-वे भी शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग ने इन बंद पड़ी सडक़ों को रविवार और सोमवार को खोलने का लक्ष्य तय किया है। राज्य में बर्फबारी के कारण हिमाचन प्रदेश में कुल 1291 सडक़ें बंद पड़ी।
इनमें से लोक र्निाण विभाग ने शनिवार रात तक 655 सडक़ों को यातायात के लिए बहाल करने का टारगेट फिक्स किया था। जानकारी के अनुसार बर्फबारी के कारण प्रदेश में बंद पड़ी सडक़ों की पूरी रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग मुख्यालय शिमला में पहुंच गई है। इसके तहत राज्य भर में बर्फ की बजह से कुल 1291 सडक़ें बंद पड़ी और शनिवार को 655 को खोलने का लक्ष्य विभाग ने तय किया।
रिपोर्ट के मुताबिक विभाग के शिमला जोन में सबसे अधिक 841 सडक़ें बर्फबारी के कारण प्रभावित हुई है। इनमें से 533 सडक़ों को शनिवार तक बहाल करने का टारगेट तय किया था। विभाग के मंडी जोन में 273 सडक़ों पर वाहनों की रफतार थमी हुई है, जबकि कांगड़ा जोन की 49 सडक़ों पर पहिए अभी भी जाम है।
इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के एनएच विंग के शिमला सर्कल के तहत आने वाले छह एनएच भी बंद पड़े हुए है। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि इन सभी सडक़ों और नेशनल-हाईवे को दो दिनों में यातायात के लिए बहाल करने का लक्ष्य तय किया गया है। बता दें कि लोक निर्माण विभाग के प्रदेश मुख्यालय को शुक्रवार शाम तक कुल 535 सडक़ों के बंद होने की सूचना अलग-अलग जोन से मिली थी। शनिवार को मुख्यालय में बर्फबारी के कारण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बंद पड़ी सडक़ों की पूरी रिपोर्ट पहुंची है।
दो दिन में बंद पड़ी सभी सडक़ें होगी बहाल
लोक निर्माण विभाग के इएनसी ई. एनपी सिंह का कहना है कि बर्फबारी के कारण राज्य भर में कुल 1291 सडक़ें बंद पडी और इनमें छह नेशनल हाई-वे भी शामिल है। उन्होंने कहा कि शनिवार को 655 सडक़ों को हर हाल में बहाल करने का लक्ष्य रखा था और युद्वस्तर पर काम चला है। तय रणनीति के तहत रविवार को 292 और सोमवार को शेष 344 सडक़ों को खोलने का टारगेट है।
किस जोन में कितने मार्ग बंद
बर्फबारी के चलते लोक निर्माण विभाग के शिमला जोन के पांच सर्कल में सबसे अधिक 841, मंडी के तीन सर्कल की 335 और कांगड़ा जोन के तहत आने वाले विभाग के डलहौजी सर्कल की 109 सडकें बंद पडी। इसके अलावा विभाग के नेशनल हाई-वे विंग के शिमला सर्कल के छह एनच पर बर्फबारी के कारण यातायात प्रभावित हुआ है।
No comments