HP News: 390 रूट पर बस चलाओ, 30 फीसदी सबसिडी पाओ, इस डेट तक करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग ने प्रदेश के 390 बस रूटों पर निजी बसें डालने के लिए राज्य के युवाओं को सुनहरा मौका प्रदान किया है। परिवहन विभाग ने इन रूटों को अब नोटिफाई कर दिया है। विभाग ने किस जिला और किस क्षेत्र को कितने रूट प्रदान किए हैं। बस की कीमत पर 30 फीसदी सबसिडी सरकार देगी। जानकारी के तहत जो भी बेरोजगार युवा पब्लिश किए गए रूटों पर बस डालकर स्वरोजगार चाहता हो, वह 18 सीटर टैम्पो ट्रैवलर भी डाल सकता है। इसके अलावा 42 सीटर तक बस भी पब्लिश रूटों पर डाली जा सकती है।
परिवहन विभाग द्वारा हालांकि पहले बसों को ही वरीयता दी जाएगी, लेकिन किसी रूट पर यदि कोई बस परमिट नहीं मिलता है या कोई भी बस चलाने को इच्छुक नहीं है, ऐसे में 18 सीटर टैम्पो ट्रैवलर भी इसी रूट पर परिवहन विभाग द्वारा दिया जाएगा। युवा आठ फरवरी तक विभाग की वेबसाइट पर जाकर रूटों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार द्वारा हाल ही में प्रदेश में 390 एचआरटीसी के ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में चलने वाली बसों के रूटों को सरेंडर कर दिया है। ऐसे में इन सभी रूटों पर निजी बस चालकों को बस चलाने का मौका दिया जा रहा है। इन रूटों में 18-38-42 सीटर बसें चलाई जाएंगी।
एक परिवार से एक सदस्य को मिलेगा लाभ
परिवहन विभाग की ओर से जारी एसओपी के अनुसार आवेदनकर्ता स्थायी रूप से हिमाचली होना चाहिए। आवेदक बेरोजगार होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त आवेदन किसी भी सरकारी, अर्ध सरकारी, पीएसयू या राज्य परिवहन उपक्रम में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
परिवहन विभाग के साथ कोई बकाया न हो। एक परिवार से केवल एक ही सदस्य को योजना का लाभ मिलेगा। आवेदनों की जांच संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों द्वारा की जाएगी। यदि आवेदनों की संख्या उपलब्ध मार्गों से अधिक हुई, तो चयन लॉटरी (ड्रा) ऑफ लॉट्स के माध्यम से किया जाएगा।
अभी निगम बस चलाएगा
सरकार द्वारा सरेंडर किए गए सभी 390 रूटों पर जब तक नई निजी बसों को रूट परमिट नहीं मिल जाता तब तक निगम की बसों का संचालन जारी रहेगा। लोगों को परिवहन सुविधा में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है।
किस जिला में, कितने रूट
कांगड़ा 101
बद्दी-नालागढ़ 9
कुल्लू 20
सोलन 7
शिमला 68
रामपुर 14
नाहन 15
चंबा 11
बिलासपुर 19
हमीरपुर 18
मंडी 95
ऊना 13
No comments