Recent Posts

Breaking News

HP Weather : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, इस दिन से करवट बदलेगा मौसम


हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। राज्य के कई भागों में लगातार चार दिन बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा के लिए 23 जनवरी को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया। चंबा, कुल्लू व लाहुल-स्पीति के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है। मंडी, हमीरपुर में शीतलहर व शिमला सोलन व सिरमौर जिले में बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट है। 

राज्य में शीतलहर का असर लगातार जारी है। शिमला सहित प्रदेश के 17 स्थानों पर रात का पारा पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 22 जनवरी की रात से 24 जनवरी की सुबह तक व्यापक बारिश होने की संभावना है।

25 जनवरी को ऊंची पहाडिय़ों पर एक-दो जगहों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। 21 जनवरी को राज्य में मौसम ठंडे रहने की संभावना है। 24 जनवरी को राज्य में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। 

22 और 26 जनवरी को राज्य में कई स्थानों पर और 23 जनवरी को ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। साथ ही 23 जनवरी को ऊंचे पहाड़ी इलाकों की कुछ जगहों पर भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

न्यूनतम तापमान

शिमला 4.5, सुंदरनगर 2.5, भुंतर 1.8, कल्पा-3.2, धर्मशाला 6.2, ऊना 5.0, नाहन 5.7, पालमपुर 3.5 , सोलन 1.8, मनाली 2.6, कांगड़ा 5.0, मंडी 3.2, बिलासपुर 5.0, हमीरपुर 2.6, जुब्बड़हट्टी 6.3, कुफरी 1.8, कुकुमसेरी -6.9, नारकंडा 0.1, रिकांगपिओ -0.1, सेऊबाग 1.0, बरठीं 1.9, चौपाल 3.3, कसौली 6.5, पांवटा साहिब 9.0, सराहन 7.4, देहरा गोपीपुर 6.0, ताबो -10.0 व नेरी में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

No comments