HP Weather : मौसम ने बदली करवट, मैदानों में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। प्रदेश के अधिकतर मैदानी इलाकों में बारिश शुरू हो गई है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। जिला कांगड़ा में भी सुबह साढ़े 10 बजे के करीब बारिश शुरू हो गई है, जबकि धौलाधार की पहाड़ियों पर बर्फ गिर रही है।
वहीं, पर्यटन नगरी डलहौजी में भी बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए हैं। बारिश बर्फबारी के चलते समूचा प्रदेश प्रचंड शीतलहर की चपेट में आ गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई भागों में आज बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज अगले छह घंटों के दौरान किन्नौर, लाहौल-स्पीति तथा चंबा, कांगड़ा, कुल्लू के ऊंचे इलाकों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। साथ ही इन क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी होने का ऑरेंज अलर्ट है। अन्य मैदानी व कम ऊंचाई वाले भागों में बारिश की संभावना है। जबकि मध्य व उच्च पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
28 जनवरी को भी कुछ उच्च पर्वतीय स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 29 को धूप खिली रहने की संभावना है। 30 जनवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से 30-31 जनवरी व 2 फरवरी को चोटियों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि 1 फरवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
No comments