IT वालों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में आई 400+ पदों पर नई भर्ती, बिना देर किए करें अप्लाई
Bank of Baroda Recruitment 2026: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और आईटी बैकग्राउंड से हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) डिपार्टमेंट में बड़ी भर्ती निकाली है. बैंक ने मैनेजर, सीनियर मैनेजर, ऑफिसर डेवलपर, एआई और एपीआई जैसे कई तकनीकी पदों पर कुल 418 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आईटी प्रोफेशनल्स के लिए बंपर भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस भर्ती के जरिए अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का फैसला किया है. भर्ती में सीनियर मैनेजर (AI), सीनियर मैनेजर डेवलपमेंट, मैनेजर, ऑफिसर डेवलपर, ऑफिसर API डेवलपर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर, डाटाबेस मैनेजर और डेटा इंजीनियर जैसे कई अहम पद शामिल हैं. इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक सैलरी और सरकारी नौकरी की स्थिरता मिलेगी.
बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी 2026 से शुरू हो चुके हैं और उम्मीदवार 19 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है.
सैलरी और ऐज लिमिट
इस भर्ती में पदों के अनुसार सैलरी तय की गई है.चयनित उम्मीदवारों को 48480 रुपये से लेकर 105280 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी. ऐज लिमिट भी पदानुसार तय की गई है, जिसमें न्यूनतम ऐज 22 साल और अधिकतम ऐज 37 साल रखी गई है.
क्या होनी चाहिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन?
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास फुल टाइम बीई/बीटेक/एमई/एमटेक, एमसीए, या कंप्यूटर साइंस, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में डिग्री होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम 1 से 5 साल का कार्य अनुभव भी जरूरी है. केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो एजुकेशन क्वालिफिकेशन और अनुभव दोनों शर्तें पूरी करते हों.
इसके अलावा उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, मेरिट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. सिलेक्शन प्रोसेस के अलग-अलग चरणों में प्रदर्शन के आधार पर नियुक्ति की जाएगी.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 175 रुपये तय किया गया है. इसमें सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम और महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले bankofbaroda.bank.in वेबसाइट पर जाना होगा.
वेबसाइट के Career सेक्शन में जाकर Current Opportunities पर क्लिक करें.
इसके बाद “Recruitment of Professionals on Regular Basis for IT Department” से जुड़े नोटिफिकेशन पर जाएं और Apply Now पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें, मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा कर आवेदन फाइनल सबमिट करें.
आवेदन पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.
No comments