Recent Posts

Breaking News

Tata Motors ने पांच इलेक्ट्रिक समेत लांच किए 17 नए ट्रक

 

नई दिल्ली। देश की अग्रणी वाणिज्यिक वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने पूरे ट्रक पोर्टफोलियो को अपग्रेड करते हुए मंगलवार को 17 नए ट्रक लांच किए जिनमें पांच इलेक्ट्रिक ट्रक भी शामिल हैं। टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक गिरीश वॉग और उपाध्यक्ष तथा ट्रक कारोबार के प्रमुख राजेश कौल ने यहां भारत मंडपम् में इन ट्रकों की लॉन्चिंग की।

सिग्ना, प्राइमा, अल्ट्रा और ऑल न्यू अजूरा रेंज को बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया गया है। ये ट्रक पहले के मुकाबले 1.8 टन तक ज्यादा भार ढोने की क्षमता रखते हैं और कंपनी का दावा है कि सात प्रतिशत तक कम ईंधन खपत के साथ अलग-अलग इस्तेमाल में ये 30 प्रतिशत तक ज्यादा मुनाफा देने में सक्षम हैं। राजेश कौल ने बाद में यूनीवार्ता को बताया कि कीमतों की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जायेगी।

कंपनी ने अपग्रेड में सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया है और केबिन सेफ्टी के लिए कठोरतम यूरोपीय मानक ईसीई आर29.03 को अपनाया गया है। देश में पहली बार किसी ट्रक के लिए इस मानक को अपनाया गया है। इसके अलावा ये सभी ट्रक एडवांस्ड ड्राइवर एसिसटेंस सिस्टम्स (एडीएएस) के लेवल-2 से भी लैस हैं जो दुर्घटनाओं की आशंका कम कर देते हैं। टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष तथा इंजीनियरिंग प्रमुख अनिरुद्ध कुलकर्णी ने कहा कि भविष्य में टाटा मोटर्स के सभी ट्रकों पर ये सेफ्टी मानक अपनाए जाएंगे।

इन ट्रकों में पूर्ण फ्रंटल, रोलओवर और साइड-इम्पैक्ट सुरक्षा के लिए इंजीनियर किये गये केबिन हैं, और ये देश के में तय उन्नत सक्रिय सुरक्षा की तकनीकों से सुसज्जित हैं जिनमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, और कोलिजन मिटिगेशन सिस्टम शामिल हैं। 

फ्लीट एज, नेक्स्ट-जेन कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म के माध्यम से वास्तविक समय में ड्राइविंग की निगरानी सुरक्षा को और बढ़ाती है। वॉग ने इस लॉन्चिंग को देश के लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए नया अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि इन वाहनों को पेश करते समय तीन बातों का ध्यान रखा गया है – मुनाफा देने की क्षमता, सेफ्टी और प्रगति।

इलेक्ट्रिक ट्रकों के बारे में राजेश कौल ने कहा कि इन्हें आई-मोईवी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है जिसमें ई-एकसेल की मदद से ज्यादा रेंज और तेज बैटरी चार्जिंग की सुविधा है। सात से 55 टन के रेंज में पेश पांच इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी की क्षमता 96 से 450 किलोवाट आवर है। कंपनी ग्राहकों को 10 साल या 10 लाख किलोमीटर तक के लिए सर्विसिंग के समझौते का विकल्प भी दे रही है। कंपनी ने साल 2045 तक नेट जीरो ग्रीन हाउस उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है।

No comments