Tata Motors ने पेश किया XPRES का पेट्रोल और CNG वेरिएंट

मुंबई। देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) पैसेंजर व्हीकल्स ने शुक्रवार को एक्सप्रेस को पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में बाजार में उतारा। इस पोर्टफोलियो का यह रणनीतिक विस्तार है जो अब तक एक्सप्रेस ईवी तक सीमित था। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस कदम का उद्देश्य बड़े बाजार तक पहुंचना और पेशेवर फ्लीट ऑपरेटरों की विविध जरूरतों को पूरा करना है। एक्सप्रेस पेट्रोल और सीएनजी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। दिल्ली पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपए और सीएनजी वेरिएंट की 6.59 लाख रुपए रखी गई है।
एक्सप्रेस पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन है। एक्सप्रेस सीएनजी में सेगमेंट में पहली बार 70 लीटर (वॉटर कैपेसिटी) का ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टैंक दिया गया है, जो इस श्रेणी में सबसे अधिक क्षमता प्रदान करता है। इससे बार-बार रिफ्यूलिंग की चिंता कम होती है और लंबी दूरी की यात्रा आसान बनती है।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने एक्सप्रेस के विस्तार पर कहा, “टाटा एक्सप्रेस को फ्लीट को ग्राहकों की वास्तविक परिचालन चुनौतियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हमें बेहद खुशी है कि हम सेगमेंट में पहली बार 70 लीटर ट्विन-सिलेंडर सीएनजी वेरिएंट पेश कर रहे हैं, जिसमें बेहतरीन उपयोगी बूट स्पेस मिलता है। साथ ही पेट्रोल वेरिएंट में भी सबसे बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।”
पूरे पैकेज को और मज़बूत बनाते हुए कंपनी ने चुनिंदा शहरों में फ्लीट-केंद्रित विशेष डीलरशिप भी स्थापित की हैं, जहां कमर्शियल ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समर्पित बिक्री और सेवा सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। इससे तेज सर्विस टर्नअराउंड, वाहनों की बेहतर उपलब्धता और पूरे वाहन जीवनचक्र में निरंतर सहयोग सुनिश्चित होता है।
No comments