UP रोडवेज से आई खुशखबरी... 8वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी जॉब
UP Roadways Recruitment 2026: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) सहारनपुर मंडल में बढ़ती बसों की संख्या और चालकों की कमी को देखते हुए बड़े स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसके तहत कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग के माध्यम से चालकों व परिचालकों के पद भरे जाएंगे. अगर आप उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है. खासकर उन युवाओं के लिए यह भर्ती अहम है जो सरकारी क्षेत्र में रोजगार पाना चाहते हैं और परिवहन निगम से जुड़कर काम करने की इच्छा रखते हैं. भर्ती को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन भी किया जा रहा है.
420 संविदा चालकों की होगी भर्ती
परिवहन निगम सहारनपुर परिक्षेत्र में संविदा के आधार पर कुल 420 चालकों की भर्ती करेगा. यह भर्ती 28 जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेले के माध्यम से की जाएगी. रोजगार मेला गिल कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आयोजित होगा.
चालक पद के लिए योग्यता और ऐज लिमिट
संविदा चालक पद के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास होना जरूरी है. साथ ही अभ्यर्थी के पास कम से कम दो साल पुराना भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस भी होना चाहिए. वहीं अगर शारीरिक मानकों की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई पांच फीट तीन इंच तय की गई है. इसके अलावा ऐज लिमिट न्यूनतम 23 साल छह माह और अधिकतम 60 साल रखी गई है.
एक ही दिन में पूरी होगी चयन प्रक्रिया
रोजगार मेले में अभ्यर्थियों की आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेजों की जांच और ड्राइविंग टेस्ट एक ही दिन में पूरे किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और सभी शैक्षिक और अन्य प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी के साथ मूल दस्तावेज भी साथ लाने होंगे.
156 परिचालकों की भर्ती आउटसोर्सिंग से
इसके अलावा परिवहन निगम द्वारा 156 परिचालकों की भर्ती आउटसोर्सिग के माध्यम से की जाएगी. इनमें 87 पद अनारक्षित, 56 पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी और 13 पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए तय हैं. परिचालक पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं) पास रखी गई है.
बता दें कि जिन अभ्यर्थियों के पास एनसीसी का ‘बी’ प्रमाणपत्र है या जिन्होंने स्काउट एवं गाइड में राज्य या राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया है, उन्हें चयन प्रक्रिया में पांच प्रतिशत का अतिरिक्त भारांक दिया जाएगा.
सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन जरूरी
परिचालक पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 24 जनवरी तक उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी होगा. निर्धारित डेट के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.
No comments