Recent Posts

Breaking News

UP Weather Update: यूपी में 20 जनवरी को पलट जाएगा मौसम... इन जिलों में जारी की गई चेतावनी


UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और शीतलहर का कहर लगातार जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 20 जनवरी के मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया है. IMD के मुताबिक 20 जनवरी को प्रदेश के कई इलाके में घने और अत्यंत घने कोहरे का अलर्ट है. इस दौरान विजिबिलिटी जीरो तक गिर सकती है.बता दें कि ये अलर्ट 20 जनवरी सुबह 9 बजे तक के लिए है.  वहीं मौसम विभाग की मानें तो 20 जनवरी के बाद से यूपी के कई जिलों में बारिश की भी संभावना बन रही है.

इन जिलों में छाई रहेगी कोहरे की चादर

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 20 जिलों और उनके आस-पास के क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर और देवरिया शामिल है. 

पश्चिमी और तराई बेल्ट में ज्यादा असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और नेपाल से सटे तराई बेल्ट वाले जिलों में कोहरे का घनत्व अधिक रहेगा. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण फिलहाल गलन वाली ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. कोहरे के कारण सुबह और रात के समय विजिबिलिटी बेहद कम रहने का अनुमान है.

मौसम की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आम लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. हाईवे पर गाड़ी चलाते समय फॉग लाइट और इंडिकेटर्स का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें. कोहरे के दौरान ओवरटेकिंग से बचें और वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें.बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचने की सलाह दी गई है क्योंकि आने वाले 2-3 दिनों तक तापमान में भारी गिरावट बनी रहेगी.

No comments